
कोरबा . एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के जीएम संतोष कुमार पाल एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा के अगले महाप्रबंधक होंगे। कंपनी ने उन्हें नया दायित्व सौंपा है। बालकिशन चंदोरा को दीपका एरिया का नया जीएम बनाया गया है। मानिकपुर कॉलोरी के पूर्व उपमहाप्रबंधक रहे जय प्रकाश द्विवेदी कोरबा एरिया के अगले महाप्रबंधक होंगे।
बुधवार को एसईसीएल मुख्यालय ने महाप्रबंधक रैंक के १२ अधिकारियों की तबादला सूची जारी किया। इसके अनुसार कोरबा एरिया के महाप्रबंधक संतोष कुमार पाल को गेवरा क्षेत्र का जीएम बनाया गया है। गेवरा के महाप्रबंधक डी श्रीनाथ सीएमडी के टीएस होंगे। दीपका के महाप्रबंधक जयगोविंद को बिलासपुर मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह बालकृष्ण चंदोरा लेंगे। वर्तमान के चंदोरा सीएमडी के टीएस हैं। जय प्रकाश द्विवेदी कोरबा एरिया के नए महाप्रबंधक होंगे।
द्विवेदी बैकुंठपुर एरिया के महाप्रबंधक हैं। कोरबा एरिया के पूर्व से$फ्टी अफिसर रहे राकेश कुमार की नई पदस्थापना भी मुख्यालय में की गई है। हेडक्वाटर बिलासपुर में पदस्थ जीएम डीके चंद्राकर सोहागपुर एरिया का नया जीएम बनाकर भेजा गया है। जीएम विश्वजीत चौधरी को सोहागपुर से हेडक्वाटर बिलासपुर भेजा गया है। बबन सिंह बैकुंठपुर एरिया के नए महाप्रबंधक होंगे। रविकेश कुमार राजू कोरबा एरिया के नए महाप्रबंधक होंगे।
वर्तमान में राजू विश्रामपुर एरिया के जीएम हैं। इसके पहले राजू कोरबा एरिया के सुराकछार, दीपका और रायगढ़ में काम कर चुकें हैं। दीपका के जीएम खनन घनश्याम सिंह को विश्रामपुर एरिया का जीएम बनाया गया है। अशोक कुमार उदेनिया हसदेव एरिया के नए जीएम होंगे। तबादले के साथ ही सभी अधिकारियों को एक तरफा कार्य मुक्त कर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि अपना कार्यभार अधीनस्थ को सौंप दें। महाप्रबंधक ई-८ श्रेणी के अफसरों का तबादला सूची जारी होने के बाद उपप्रबंधक रैंक के अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने की संभावना है। एसईसीएल सीएमडी बी रेड्डी का कार्यकाल ३० जून को खत्म हो रहा है। संभावना है कि रेड्डी और भी तबादले कर सकते हैं।
Published on:
10 May 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
