
Chhattisagrh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में त्योहारी सीजन में पॉवर हाउस रोड पर पार्किंग के लिए लोगों को सबसे अधिक परेशानी होने वाली है। बता दे कि अब हर जगह त्योहारी सीजन चालु होने वाले है। नहर चौक से ओवर ब्रिज तक सड़क की चौड़ाई कम और शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जगह प्रर्याप्त नहीं होने से लोग सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। पॉवर हाउस रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए नहर चौक के करीब पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लेकिन पार्किंग स्थल बदहाल है। कोई व्यवस्था नहीं है। स्थिति ऐसी है कि चालक चाह कर भी यहां गाड़ी पार्क नहीं कर रहे हैं।
Chhattisagrh News: इसकी जानकारी नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को भी है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस इसके लिए नगर निगम को दोषी मानती है। उसका कहना है कि पार्किंग स्थल की साफ सफाई का दायित्व नगर निगम की है। त्योहारी सीजन में खरीदी के लिए सबसे अधिक भीड़ पॉवर हाउस रोड़ पर उमड़ती है। सबसे अधिक परेशानी दशहरा और दीपावली में होती है। इससे निपटने के लिए इस साल निगम ने कोई तैयारी नहीं की है।
इधर, नगर निगम और पुलिस ने दुकानदारों से कहा है कि सड़क तक सामान न फैलाए। साथ ही ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे मार्ग बाधित हो, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वाहन मालिकों से पार्किंग व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की अपील की है। पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी खड़ी करने के लिए कहा है। साथ की चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर चालकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।
बारिश में नगर निगम की मुख्य सड़क उखड़ चुकी है। कोसाबाड़ी चौक से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक की सड़क पर गिट्टी और डामर अलग हो गए हैं। छोटी-बड़ी गाड़ियों के चलने से सड़क पर धूल उड़ रही है और त्योहारी सीजन में यह धूल लोगों को और परेशान करने वाली है। जिस तरह से सड़क उखड़ी है और इसके निर्माण को लेकर पेंच फसा हुआ है उससे मरम्मत में देरी संभावना है।
सड़क जाम होने से कारोबार पर असर पड़ता है। ग्राहकों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए दुकानों के बाहर जगह नहीं मिलती तब कई बार ग्राहक उन दुकानों में नहीं पहुंच पाते जहां वे सामान खरीदना चाहते हैं। पार्किंग की समस्या को लेकर कई बार चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से भी मामला उठाया गया है। मगर समस्या का अभी तक समाधान नहं हो सका है।
पॉवर हाउस रोड पर भगत सिंह कॉम्पलेक्स, एसएस प्लाजा, अभिनंदन कॉॅम्पलेक्स, हीरानंद कॉॅम्पलेक्स और डीडी मार्केट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन इन स्थानों पर दुकानों की संख्या इतनी अधिक हैं कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों की गाड़ियों से ही एक तिहाई जगह भर जाता है। त्योहारी सीजन में जब ग्राहक इन काम्प्लेक्स में स्थित दुकानों में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं तब उन्हें अपनी गाड़ियां खड़ी करने में दिक्कत होती है।
Updated on:
01 Sept 2024 01:44 pm
Published on:
01 Sept 2024 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
