16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर ऐसा क्या हुआ कि आधी रात को शिवाजी नगर सबस्टेशन का लोगों ने कर दिया घेराव, पढि़ए खबर…

- एमपीनगर में बाधित बिजली आपूर्ति को नहीं सुधारने से थे नाराज - बुधवार की रात एक से चार बजे तक ठप रही कोसाबाड़ी से लेकर कृष्णानगर की बिजली

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 21, 2018

आखिर ऐसा क्या हुआ कि आधी रात को शिवाजी नगर सबस्टेशन का लोगों ने कर दिया घेराव, पढि़ए खबर...

आखिर ऐसा क्या हुआ कि आधी रात को शिवाजी नगर सबस्टेशन का लोगों ने कर दिया घेराव, पढि़ए खबर...

कोरबा. एमपीनगर क्षेत्र में बुधवार की रात को कई घंटे से बिजली ठप रही। सुधार ना होते देख आक्रोशित लोगों ने शिवाजीनगर सबस्टेशन को घेर लिया। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने सबस्टेशन में घुसकर सभी क्षेत्र के फीडर को बंद कर दिया। इससे कोसाबाड़ी से लेकर घंटाघर तक एक दर्जन इलाकों की बिजली रात एक बजे से लेकर सुबह ४ बजे तक बंद रही।

पाड़ीमार जोन की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा जब एक से दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही हो। बुधवार की रात को भी क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ा। दरअसल एमपीनगर क्षेत्र में एक जगह फॉल्ट आने की वजह से रात १० बजे से बिजली गुल थी। एक बजे तक सुधार ना होते देख एमपी नगर के लोगों का गुस्सा भड़क गया। काफी संख्या में लोग शिवाजीनगर सबस्टेशन पहुंच गए। जहां सबस्टेशन कर्मचारियों पर गुस्सा जाहिर किया गया।

Read More : Yoga Day Chhattisgarh : करेंगे योग तो रहेंगे निरोग, इतने लोगों ने सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में एक साथ किया योग, देखिए तस्वीरों में...

फॉल्ट सुधार ना होते देख कुछ शरारती लोग सबस्टेशन के भीतर प्रवेश कर गए। जहां लोगों ने सभी क्षेत्र की मेन स्वीच को बंद कर दिया। इससे पोड़ीबहार, खरमोरा, कृष्णानगर, कोसाबाड़ी, आरपीनगर, वन विभाग कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल हो गई। रात दो बजे उपभोक्ता कोसाबाड़ी फीडर पहुंचे। जहां बताया गया कि जम्फर गिरा हुआ है। इसे सुधारने के लिए पहले शिवाजीनगर सबस्टेशन से आपूर्ति शुरू कराई गई। फिर फॉल्ट सुधारा गया। रात लगभग पौने चार बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। हालांकि इसके बाद भी दो बार बिजली १०-१० मिनट के लिए बंद की गई।

इधर गुरुवार की शाम को तेज हवा, घंटो बिजली गुल
इधर गुरुवार की शाम को छह बजते ही गरज चमक के साथ तेज हवा चली। इतनी तेज हवा चली की कुछ देर के लिए सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। धुल और डस्ट भरी हवा चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर शहर की बिजली घंटो गुल रही। देर रात तक बिजली की आपूर्ति शहर में नहीं हो सकी। कुछ इलाकों में रूक-रूक कर बारिश भी हुई।