5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

फरार आरोपियों को दबोचने अभियान, 24 घंटे में 36 वारंटियों को पुलिस ने पकड़ा

-सभी थाना-चौकी क्षेत्र में पुलिस ने दी दबिश - लूट, हत्या, डकैती, ठगी तक के आरोपी पकड़े गए

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Apr 08, 2018

फरार आरोपियों को दबोचने अभियान, 24 घंटे में 36 वारंटियों को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा . अलग-अलग अपराधिक मामलों के फरार चल रहे आरोपियों को पकडऩे के लिए कोरबा पुलिस ने शनिवार की रात से एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जितने भी ऐसे आरेापी जो कि फरार चल रहे थे, पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे। संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश देकर 36 वांरटियों को पकड़ लिया गया है।

फरार चल रहे वांरटियों को पकडऩे के लिए अब तक का यह सबसे बड़ा अभियान चलाया गया। इसके लिए एसपी मयंक श्रीवास्वत ने स्पेशल २५ टीम तैयार की। शनिवार की रात से हर टीम को थाना-चौकी क्षेत्र फरार वांरटियों की सूची दी गई। टीम ने फरार वांरटियों के यहां दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 24 घंटे चले इस अभियान में पुलिस ने 36 आरोपियों को पकड़ा है। इन 36 आरोपियों में लूट, डकैती, हत्या, एनडीपीएस, ठगी, मारपीट, जानलेवा हमले सहित कई अन्य मामलों के आरोपी है। जिनको पुलिस लंबे समय से खोजबीन कर रही थी।

Read More : पाली तानाखार में 10 अप्रैल को ग्राम सिंघिया में संकल्प शिविर, पढि़ए खबर पार्टी के कौन-कौन दिग्गज रहेंगे शामिल

सबसे अधिक पाली और उरगा में दबोचे गए आरोपी
सबसे अधिक पाली और उरगा में आरोपी दबोचे गए। पाली में सबसे अधिक आठ आरोपी तो वहीं उरगा मेंं सात आरोपी को पकड़ा गया। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में तीन, मानिकपुर क्षेत्र में एक, बालको में तीन, करतला में दो, हरदीबाजार में दो, दीपका में तीन, कटघोरा थाना क्षेत्र में तीन तो वहीं बांगो मेेंं दो और पसान में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
कोतवाली- डेनियल मसीह, रामाधार यादव, शांता सिंह
मानिकपुर- दिगराज
उरगा- छुदुराम कैंवट, बुधवारा बाई, बुधवार पटेल, जितेन्द्र कुमार, उमेश पटेल, श्यामलाल, दशाराम कंवर
हरदीबाजार- जवाहर लाल, गोवर्धन
दीपका- राजेन्द्र पांडेय, राम खिलावन, इतवार
पाली- गोविंद सिंह, जयपाल सिंह, गुलाब सिंह, सुख सिंह, हीरालाल, राजू साहू, दूरदेशी राम, हरवंश सिंह,
कटघोरा- अनूप सिंह, राहूल शर्मा, मोहम्मद फारूख,
बांगो -बंधुलाल गढ़ेवाल, जगत गोड़
पसान- संतराम