18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 घंटे में पुलिस ने 118 फड़ पर मारे छापे, 490 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

सबसे अधिक कोतवाली, बालको, कुसमुंडा थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
72 घंटे में पुलिस ने 118 फड़ पर मारे छापे, 490 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

72 घंटे में पुलिस ने 118 फड़ पर मारे छापे, 490 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा. उजास के उल्लास के पर्व के बीच शहर से लेकर गांव तक पुलिस ने जुए के 118 फड़ में छापे मारे। 490 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। सबसे अधिक सिटी मेें कार्रवाई हुई। जबकि बालकोनगर, कुसमुंडा, दर्री, दीपका समेत कई थाना-चौकी क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
पुलिस ने इस बार धनतेरस से पहले ही जुआरियों के फंड पर कार्रवाई शुरु कर दी थी। हर बार दीपोत्सव के पांच दिन सबसे अधिक फड़ सजते है। थान-चौकी छोटी दिवाली से ही सक्रिय हो गए थे। शनिवार से लेकर सोमवार तक पुलिस ने शहर के साथ-साथ उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सबसे अधिक कोतवाली में 28 जगहों पर कार्रवाई की गई। कुल 117 लोग पकड़े गए। इसी तरह बालको थाना क्षेत्र में अधिक संख्या में जुआरी पकड़े गए। कोयलांचल कुसमुंडा, दीपका व बांकीमोंगरा में सौ से अधिक लोग पकड़े गए। ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूते नहीं रहे। करतला, पाली, उरगा के साथ-साथ श्यांग में भी कार्रवाई हुई।

ऑनलाइन नामांकन फार्म जमा करने छात्र-छात्राओं को एक मौका और, अब 31 तक कर सकते हैं आवेदन
[typography_font:18pt]जप्ती रकम महज तीन से चार लाख रूपए
पुलिस ने जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 118 फड़ से 490 को पकडऩे में एक तरफ कामयाब रही, लेकिन जप्ती रकम महत तीन से चार लाख रूपए ही था। कोरबा शहर में ही कुल 28 फड़ से 117 लोगों को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा। जप्ती रकम सिर्फ एक से दो लाख रूपए ही था। पुलिस कुछ फड़ से 5 से 10 हजार रूपए जप्ती बता रही है जबकि कुछ जगह हजार से दो हजार रूपए ही।
[typography_font:18pt]वर्जन
शहर में अलग-अलग टीमें लगाकर जुआ फड़ पर कार्रवाई की गई है। तीन दिन में सौ से अधिक लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। जिनसे डेढ़ से दो लाख रूपए जप्ती की गई है।
[typography_font:18pt;" >READ : Online Fraud: रिटर्न के नाम पर ठगी, छह सौ की शर्ट पड़ गई 99 हजार, ठग ने ऐसे लिया झांसे में...
दुर्गेश शर्मा, टीआई, कोतवाली।