scriptसड़क पर शव रखकर हाइवे जाम करने वाले 11 ग्रामीणों पर पुलिस ने दर्ज किया बलवा का केस | Police filed the case against 11 villagers | Patrika News

सड़क पर शव रखकर हाइवे जाम करने वाले 11 ग्रामीणों पर पुलिस ने दर्ज किया बलवा का केस

locationकोरबाPublished: Sep 19, 2018 07:50:42 pm

Submitted by:

Shiv Singh

चोटिया के पास ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन

चोटिया के पास ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन

चोटिया के पास ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन

कोरबा. मंगलवार को कार की ठोकर से मारे गए ग्रामीण की मौत लाश हाइवे पर रखकर प्रदर्शन करने वाले 11 लोगों पर पुलिस ने बलवा का केस दर्ज किया है। उनपर सरकारी काम को बाधित करने का आरोप लगाया है।
बांगो पुलिस ने बताया कि शिव कुमार उर्फ शेरू, जब्बार खान, गोरेलाल साहू, अस्थिर दास, अनिन्द्र कुमार साहू , लक्षमी, आनस खान, राम प्रसाद नाई, बब्बु खान, संतोष दास महंत और बैगा साहू को पुलिस ने नामजद आरोपी बनाया है। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों पर भी केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ बांगो थाना में आईपीसी की धारा 147 (बलवा), 149(घातक हथियार लेकर), 186 (सरकारी काम में बाधा), 341 (रास्ता रोकना) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना का कारण सड़क दुर्घटना बताया है।
Read more : 60 साल में कांग्रेस ने दिया कुछ नहीं चलती रही सिर्फ भाषणबाजी, विकास चाहिए तो फिर से चुनें बीजेपी : CM

कहा कि मंगलवार को ग्राम लमना में सड़क दु र्घटना की सूचना पर पुलिस लमना पहुंंची। राजेश्वरी पट्रोल पंप के सामने मेन रोड लमना में कार एमएच 43 एएन 5296 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन बाइक सीजी 12 एएस 0672 को ठोकर मार दिया था। इसमें बाइक चालक मोहन सिंह एवं पीछे बैठे संजय बिंझवार को गंभीर चोटें आई थी।
हादसे को पोड़ी उपरोड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षणक के बाद डॉक्टर ने मोहन को मृत घोषित कर दिया था। ग्रामीण को अस्पताल से लेकर चोटिया के पास पहुंचे थे। शव को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 111 पर रखकर जाम कर दिया था। आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। पांच लाख रुपए से कम पर मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया था। ग्रामीणों के खिलाफ सड़क पर बलवा और सरकारी काम मेें बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो