23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलमंत्री के ट्वीट की धज्जियां उड़ा रहे स्टॉल संचालक

Railway Minister Piyush Goyal : रेलवे स्टेशन पर लगी चाय-नास्ते के दुकान से संचालक बिल देने से कर रहे इंकार - रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट का नहीं हो रहा पालन

2 min read
Google source verification
रेलवे स्टेशन पर लगी चाय-नास्ते के दुकान से संचालक बिल देने से कर रहे इंकार - रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट का नहीं हो रहा पालन

रेलमंत्री के ट्वीट की धज्जियां उड़ा रहे स्टॉल संचालक

कोरबा. रेलवे के स्टॉल संचालक रेल मंत्री (Railway Minister) के निर्देश को नहीं मान रहे हैं। मंत्री ट्वीट कर कहते हैं कि रेलवे स्टेशन पर लगने वाली चाय-नास्ते का स्टॉल संचालक यदि बिल देने से इंकार करे तो खरीदा गया सामान मुफ्त मिलेगा। लेकिन जब इस ट्वीट की गंभीरता जांचने का प्रयास किया तब पता चला कि ऐसे किसी ट्वीट से स्टॉल संचालकों को कोई सरोकार नहीं है।

यह मामला कोरबा रेलवे स्टेशन की है। रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल के ट्वीट के बाद यात्रियों ने स्टॉल से जंक फूड, कॉफी, बिस्कीट सहित अन्य खाने-पीने का सामान खरीदा। खरीदे गए सामान के बिल का मांग किया। इस दौरान संचालकों ने ग्राहकों को बिल देने से इंकार कर दिया। इस पर पत्रिका टीम को शिकायत मिली। टीम लिंक एक्सपे्रस रवाना होने के समय स्टेशन पहुंची। मामले का पड़ताल किया। रेलवे स्टेशन में लगे चाय-नास्ते के दुकान से जंक फूट खरीदा। पैसे देकर बिल का मांग किया। स्टॉल में खड़ा युवक नाराज हो गया। बिल देने से सीधा मना (कड़े लहजे में) कर दिया। उसने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है और न ही प्रबंधन ने बिल देने का आदेश आया है। स्टॉल पर खड़े युवक ने बिल नहीं दिया और पैसे भी रख लिया।

Read More : Chhattisgarh Elephant : 24 घंटे के रेस्क्यू के बाद पकड़ में आया उत्पाती हाथी, भेजा जाएगा सरगुजा के तिमोर तिंगला अभ्यारण्य

बिल मांगने पर छूट रही ट्रेन
इधर यात्री लंबी दूरी तय कर दौड़ भागे स्टेशन पहुंचते हैं। यात्रियों को पहले तो टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके बाद समय बचने पर चाय-नास्ते के स्टॉल से आवश्क खाने पीने के सामान की खरीदारी करते हैं। इस दौरान ट्रेन छूटने का समय रहता है। इस बीच बिल मांगने संचालक सीधा मना कर दिया जाता है। तब तक गाड़ी भी छूट जाती है।

Read More : बस्ते के बोझ तले दब रहा बचपन, नियम है ढाई किलो ढो रहे 6 से 8 किलो लाद कर नौनिहाल जा रहे स्कूल

रेल मंत्री ने वीडियों के साथ किया ट्वीट
रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल ने यात्रियों की सुविधाओं व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चाय-नास्ते के दुकान से बिल लेने के लिए पे्ररित किया। इसके बकायदा वीडियो भी जारी किया है। इसमें बिल नहीं देने पर यात्रियों सामान फ्री में देने का संदेश दिया है। इस ट्वीट के बाद यात्रियों व लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी है।

Railway Minister से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए ...

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App