CG News: खुद को माइनिंग अफसर बताकर एक ट्रैक्टर चालक से 10 हजार रुपए की अवैध उगाही के आरोप में पुलिस ने एक युवक पर भयादोहन का केस दर्ज किया है।
कोरबा। CG News: खुद को माइनिंग अफसर बताकर एक ट्रैक्टर चालक से 10 हजार रुपए की अवैध उगाही के आरोप में पुलिस ने एक युवक पर भयादोहन का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि कटघोरा थानांतर्गत ग्राम ललमटिया का रहने वाला लखनलाल पटेल ट्रैक्टर चालक है। उसने पुनीत दुबे नाम के व्यक्ति पर धमकी देकर 10 हजार रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया है। दुबे का आरोप है कि दो नवंबर सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच पुनीत उसके पास पहुंचा। खुद को माइनिंग अधिकारी बताया। ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने की धमकी देते हुए रुपए की मांग किया। डरा धमका कर 10 हजार रुपए वसूल लिया।
पटेल ने अपने स्तर पर छानबीन किया। इसमें पता चला कि पुनीत कथित तौर पर खुद को कभी पत्रकार तो कभी माइनिंग अफसर बताता है। उसने घटना की सूचना कटघोरा थाना को दिया। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है।