
मरीज को बिलासपुर छोड़कर वापस लौट रही एम्बुलेंस की ट्रेलर से हो गई भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत
कोरबा.शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल से मरीज को बिलासपुर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टॉफ मनोज कुमार और ड्राइवर लालू मरीज को लेकर सोमवार की रात बिलासपुर के लिए रवाना हुए थे। देर रात मरीज को छोड़कर एम्बुलेंस सीपत के समीप पहुंची ही थी कि एक भारी वाहन से एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई।
ड्राइवर के साथ नर्सिंग स्टॉफ भी सामने बैठे हुए थे, दोनों की ही घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर लालू जो कि कोरबा का निवासी है, जबकि नर्सिंग स्टॉफ मनोज मूलत: जांजगीर-चांपा जिले का निवासी है, जो कि किराए में कमरा लेकर रहता था। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। दोनों ही मृतकों का पीएम बिलासपुर में चल रहा है। वहीं हरदीबाजार में सड़क दुघटना में दो और लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
Read More: Chhattisgarh News
Published on:
12 Nov 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
