21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के नाम पर लिंक भेजा, फार्म भरते ही 3.75 लाख रुपए खाते से पार

पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
fraud_case_1.jpg

कोरबा. जिले में साइबर ठगी की घटनाएं कम नहीं हो रही है। क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के नाम पर एक मेकेनिकल इंचार्ज को ठगों ने लिंक भेजा। लिंक को भरते ही खाते से 3.75 लाख रुपए पार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

बालको थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 चेकपोस्ट में रहने वाला धनंजय प्रसाद 48 वर्ष एक निजी कंपनी के वर्कशॉप में मेकेनिकल इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। धनंजय ने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर को एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक का कर्र्मचारी बताया। धनंजय के नाम पर एक क्रेडिट कार्ड है। फोन करने वाले ने कहा कि अगर क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं कराया गया तो हर महीने 17 सौ रूपए कटेंगे। धंनजय उसकी बात पर आ गया। ठग ने एक लिंक भेजा और कहा कि ऑनलाइन इस लिंक को भरकर भेजेंगे। प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जैसे ही जानकारी भरकर पीडि़त ने दी। उसके बैंक खाते से 305517 रुपए कट गए। इसके कुछ देर बाद ही 69980 रुपए क्रेडिट कार्ड से कट गए। कुल 375497 रुपए साइबर ठगों ने उड़ा लिए। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


तरीका बदला, पहले फोन पर पूछते थे नंबर, अब लिंक भेज रहे
साइबर ठग लगातार अपने तरीके बदल रहे हैं। अब तक ठग फोन करके लोगों के बैंक खाते, एटीएम कार्ड के गोपनीय जानकारी पूछते थे, लोग जब इसे लेकर जागरूक हुए तो अब ठग तरीका बदलते हुए लिंक भेज रहे हैं। इस लिंक को खोलने के बाद बिल्कुल नहीं लगेगा कि इसे ठगो ने भेजा है। गलती से जानकारी भरकर देते ही खाते से रकम उड़ा रहे हैँ। गौरतलब है कि साइबर पुलिस द्वारा हमेशा लोगों को जागरूक रहने और किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन पर भरोसा कर गोपनीय जानकारी न देने की समझाईश दी जाती है। उसके बाद भी लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है।