
Collectorate
श्रीगंगानगर.
ग्यारह सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग पर राजस्थान ग्रामसेवक संघ ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इसके तहत जिलेभर के ग्रामसचिव एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे। उल्लेखनीय है कि 10 मार्च से संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (ओडीएफ) और प्रधानमंत्री आवास योजना व विक्रय विलेख पट्टा जारी करने का बहिष्कार किया जा रहा है।
संघ के जिलाध्यक्ष रामधन लिंबा ने कहा कि ग्रामसचिवों की मांगें पूरी नहीं की गई तो 23 मार्च को विधानसभा पर रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। लिंबा ने कहा कि 10 अक्टूबर 2016 को अनशन व सहयोग आंदोलन के बाद सरकार के साथ वार्ता हुई थी। इसमें राज्य सरकार ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
गौरतलब है कि ग्रामसेवक संवर्ग के पांचवे एवं छठे वेतनमान की विसंगति दूर नहीं करने, चार साल से 320 सेवानिवृत ग्राम सचिवों को पेंशन परिलाभ स्वीकृत नहीं करने, ग्राम सचिवों के रिक्त पदों पर भर्ती का परिणाम जारी नहीं करने जैसी विभिन्न समस्याओं का निस्तारण नहीं होने के विरोधस्वरूप आंदोलन की राह पर हैं।
धरना-प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक श्रीगंगानगर अध्यक्ष विनोद सुथार, अन्य पंचायत समितियों से हरजीत सिंह संधू, बलतेज सिंह, राजीव शर्मा, अमर सिंह स्वामी, जसविंद्र सिंह, महेंद्र कुलडि़या, प्रेम सिंह, चेतराम वर्मा सहित विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी व संगठन सदस्य शामिल हुए।
Published on:
16 Mar 2017 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
