30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, सुबह-सुबह एसपी ने बाइक से किया दौरा, जानें किस-किस गलियों में रखा कदम

- एक दिन पहले भी साइकिल से दौरा कर बस्तियों का जाना था हाल

less than 1 minute read
Google source verification
बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, सुबह-सुबह एसपी ने बाइक से किया दौरा, जानें किस-किस गलियों में रखा कदम

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, सुबह-सुबह एसपी ने बाइक से किया दौरा, जानें किस-किस गलियों में रखा कदम

कोरबा. शहर में बढ़ती अपराधिक घटना का कारण जानने के लिए एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा रविवार को बाइक से निकले। रामपुर, मानिकपुर और सीएसईबी चौकी क्षेत्र के उन गलियों में पहुंचे जहां चारपहिया गाडिय़ां नहीं पहुंच पाती। एक दिन पहले भी साइकिल से दौरा कर बस्तियों का हाल जाना था।

बाइक एक हवलदार चला रहे थे, एसपी बाइक के पीछे बैठे थे। आगे व पीछे पुलिस कर्मी भी बाइक से चल रहे थे। बताया जाता है कि दौरा का मकसद अपराध की रोकथाम करना था। दौरा के दौरान एसपी ने यह जानने की कोशिश की कि किस स्थान पर किस प्रकार के अपराध हो सकते हैं। कहां-कहां अपराधियों की घेराबंदी की जा सकती है। एसपी शहर के डार्क प्वाइंट पर भी गए। शारदा विहार, अमरैयापारा, कदमाहाखार, रविशंकर नगर और रामपुर चौकी क्षेत्र की बस्तियों में भी गए। सुबह साढ़े छह बजे से लगभग साढ़े 11 बजे तक एसपी का दौरा जारी रहा। इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को कई निर्देश भी दिए।

Read More : अपहरण कांड में शामिल चौथे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीडि़त ने दिया ये बयान...

Story Loader