कोरबा . संजीवनी व महतारी एम्बुलेंस के ड्राइवर और ईएमटी स्टॉफ की हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी। हड़ताली कर्मचारी एम्बुलेंस छोड़कर रायपुर चले गए हैं। इधर स्टॉफ के हड़ताल पर जाने से संजीवनी व महतारी एम्बुलेंस की स्टीयरिंग अप्रशिक्षत ड्राइवरों के हाथ आ गई है। ईएमटी स्टॉफ भी प्रशिक्षित नहीं है। इससे आपातकाल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने या नहीं होने पर सवाल खड़ा किए जा रहे हैं।
संजीवनी और महतारी एम्बुलेंस के ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षण देने की सूचना देकर बुलाया गया था। यहां आने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने एम्बुलेंस की स्टीयरिंग थमा दी। कंपनी उन्हें यह नहीं बताया कि एम्बुलेंस के ड्राइवर और टेक्निकल स्टॉफ हड़ताल पर हैं।