- मई 2012 में भावना की नियुक्ति स्पोट्र्स कोटे से पुलिस विभाग में हुई थी
कोरबा. नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी व जिले में पदस्थ उप निरीक्षक भावना खंडारे को डीजीपी सम्मानित करेंगे। खेल में उनके योगदान को देखते हुए सम्मानित किया जा रहा है। उनके साथ एक इंस्पेक्टर व सिपाही भी सम्मानित होंगे। मूलत: राजनांदगांव जिले की रहने वाली भावना खंडारे के नाम 25 गोल्ड मेडल है। राष्ट्रीय स्तर पर नेटबॉल की टीम ने वर्ष 2008 में हरियाणा को पराजित किया था। उस समय भावना खंडारे छत्तीसगढ़ की टीम से खेल रही थीं। नेट बॉल में भावना ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शहीद राजीव पांडे पुरस्कार हासिल किया था।
मई 2012 में भावना की नियुक्ति स्पोट्र्स कोटे से पुलिस विभाग में हुई थी। भावना साईं हॉस्टल राजनांदगांव में भी रह चुकी हैं। लगभग चार माह पहले भावना की पदस्थापना कोरबा जिले में हुई थी। उनकी तैनाती कोरबा कोतवाली में है। भावना को लापता बच्चों की तलाश रूचि को देखकर जशपुर और अंबिकापुर जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया था। आठ मई को डीजीपी तीन खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। इसमें इंस्पेक्टर अम्बरीश शर्मा, सब इंस्पेक्टर भावना खंडारे और हवलदार मुरलीधर भारद्वाज शामिल हैं। अम्बरीश वॉलीबॉल और मुरलीधर कराते के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।