25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीजल्स रूबेला से बचाव के लिए सरकार चला रही अभियान टीकाकरण में आप भी लें हिस्सा ताकि घर के बच्चे रहें सुरक्षित

अगस्त में पूरे प्रदेश में मीजल्स रूबेला अभियान

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 02, 2018

अगस्त में पूरे प्रदेश में मीजल्स रूबेला अभियान

अगस्त में पूरे प्रदेश में मीजल्स रूबेला अभियान

कोरबा . राज्य शासन के निर्देशानुसार अगस्त में पूरे प्रदेश में मीजल्स रूबेला अभियान चलाकर 9 माह से अधिक एवं 15 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रए शिक्षा संस्थान जैसे सरकारीध्गैर सरकारी विद्यालय मदरसा आदि में पहुंचकर खसरा-रूबेला (एमआर) का टीका लगाया जाएगा।


इस अभियान की सफ लता के लिए शुक्रवार को कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह कोरबा में आयोजित की गई। इसमें शत प्रतिशत बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगाने अभियान पर चर्चा की गई।

कलेक्टर ने इस अभियान में सभी चिन्हित विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थानों, जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए टीकाकरण के लिए जागरुकता की अपील की। इस बीमारी के रोकथाम एवं बचाव का आसान तरीका टीकाकरण है। उन्होंने स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित आसपास लगाये जाने वाले शिविर में बच्चों के टीकाकरण में पालक सहित सभी लोगों को सहयोग की अपील की।


बैठक में सर्विलेंस मेडिकल आफिसर डॉ ऐश्वर्या लक्ष्मी एफ ने मीजल्स-रूबेला बीमारी के लक्षण एवं प्रभाव के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि आम तौर पर यह बीमारी 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को प्रभावित करता है। सामान्यत: यह वायरल से होती है। इस तरह की बीमारी में नाक से पानी बहना, आंख लाल होना तथा निमोनिया, डायरिया, कार्नियल स्केरिंग, एंसिफलेटिस जैसे गंभीर लक्षण भी होते हैं।

अभियान से पूर्व संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने टीका-वैक्सिन को लाभदायक बताते हुए इससे किसी प्रकार की साईड इफेक्ट नहीं होने की बात कही। बैठक में सीएचएचओ डॉ.पीएस सिसोदिया, डीईओ डीके कौशिक सहित अन्य विभाग के अधिकारीए स्वयं सेवी संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read more : केबल कटा तो तीन सौ कनेक्शन ठप जिले में हर साल केवल मरम्मत पर एक करोड़ व्यय करता है BSNL

--------------

स्मार्टकार्ड हेतु शिविर
कोरबा. राष्ट्रीय एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनांतर्गत जिले के सभी विकासखंड एवं नगरीय निकाय में 23 मार्च से आयोजित शिविर की सूची में नाम नहीं होने के बाद भी स्मार्ट कार्ड नहीं बनवा पाए हैं, ऐसे पात्र परिवारों को अंतिम अवसर देते हुए जिला चिकित्सालय कमरा नं 31 में शिविर लगाया गया है। इसमें 15 नवंबर 2017 के पूर्व प्रस्तुत आवेदन अनुसार स्मार्ट कार्ड पंजीयन का कार्य किया जायेगा।

इस शिविर में निर्धारित तिथि में प्रात: 10 बजे से 5.30 बजे के बीच परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर मितानिन से पर्ची प्राप्त कर अथवा टोल फ्र ी नंबर 104 से अपना आईडी नंबर लेकर स्मार्ट कार्ड पंजीयन कराकर स्मार्ट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद किसी छूटे हितग्राही का स्मार्ट कार्ड नहीं बनाया जा सकेगा। स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीयन शुल्क मात्र तीस रूपये है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।