9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दोस्तों ने पत्थर मारकर भालू को भगाया तब बची किशोर की जान, भालू ने नोच लिया था पांव से मांस

किशोर को गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 15, 2018

किशोर को गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया

किशोर को गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया

कोरबा. जंगल में मवेशी चराने गए 12 साल के किशोर पर भालू ने हमला कर दिया। सिर, हाथ और पांव से मांस को नोच लिया। किशोर को गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया है।


घटना वनमंडल कोरबा के करतला वन परिक्षेत्र की है। शुक्रवार को गांव चैनपुर में रहने वाला 12 साल का छात्र चनेश राम चार अन्य दोस्तों के साथ मवेशी चराने गांव के पास जंगल की ओर गया था। इस दौरान एक भालू पहुंच गया। उसे देखकर चारों बच्चे भागने लगे। जान बचाकर भागने की कोशिश में चनेस राम नीचे जमीन पर गिर गया। उस पर भालू ने हमला कर दिया। उसके साथ जंगल गए चार अन्य बच्चे जितेंद्र, कूपन सिंह, दिल चंद और भूरा दूर भाग गए। भालू ने चनेस को पकड़ लिया।

Read more : मीटर रीडिंग के तुरंत बाद मिलेगा बिल, उपभोक्ता तत्काल कर सकेंगे भुगतान

उसके सिर हाथ और पैर से मांस को नोच लिया। चनेश को भालू की गिरफ्त में देखकर बच्चों ने हौसला दिया। आसपास से पत्थर को उठाकर भालू पर ताबड़ तोड़ मारा। पत्थर के कुछ टुकड़े भालू को लगे। भालू फरार हो गया। चनेश राम कक्षा आठवीं का छात्र है। वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोस्तों के साथ मवेशी चराने गया था। घायल को एम्बुलेंस में करतला के सरकारी अस्पताल पहुंंचाया गया। यहां से जिला अस्पताल भेजा गया है और फिर सिम्स रेफर कर दिया गया है।

--------------
हाथियों के झुंड ने रौंदी फसल
करतला. वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में करीब 30 हाथियों की धमक से ग्रामीणों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। ग्रामीण अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गुरुवार रात झुंड ने कुदमुरा रेंज के गीतकुंवारी में जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों की 10 एकड़ से अधिक फसल को पैर से दबा दिया। झुंड यहीं नहीं रूका। देर रात गांव में आ धमका। ग्रामीणों ने मसाल जलाकर हाथियों को गांव से दूर भगाया। झुंड अभी भी गांव के आसपास मंडरा रहा है।

इससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने बताया है कि गुरुवार की रात झुंड ने गितकुवारी में रहने वाले शोभा राम, हेत राम, साधन सिंह राम, कार्तिक यादव, रामप्रसाद निषाद, प्रधान सिंह, कलेश राम, अभीराम, प्रभू राम, गिरधारी लाल और सहेश राम की खेत में लगी धान की करीब 10 एकड़ फसल को पैर से दबाकर नुकसान किया है। वन विभाग ने आंकलन के बाद नुकसान के सही अनुमान की जानकारी दी है। विभाग ने लोगों को जंगल से दूर रहने के लिए कहा है।