कोरबा. हाथियों की चिंघाड़ से बीती रात ग्राम पंचायत रजगामार में दहशत मच गयी। कई ग्रामीण घर से छोड़ कर भाग गए और हाथियों ने उत्पात मचाते हुए तीन घरों को ढहा दिया है। पीडि़त लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं है और बारिश के मौसम में परेशान हैं। हाथियों के भय से लोग रात को घर के बाहर आग जला कर रहते हैं। एक दिन पहले ही हाथियों ने झगरहा स्कूल की बाउण्ड्रीवाल तोडऩे के साथ फसल को नुकसान पहुंचाया था। इससे पहले भी क्षेत्र के तीन मकानों को हाथियों ने धराशायी कर दिया था। ग्रामीणोंं को अब प्रशासनिक मदद की दरकार है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही वन विभाग के अफसर हाथी प्रभावित लोगों की सुध ले रहे है।
42 हाथियों के आठ दल कर रहे विचरण
कोरबा वनमंडल में वर्तमान समय में ४२ हाथियों के आठ दल अलग-अलग बंट गए है। छोटे-छोटे समूह में बंट चुके दल वन विभाग की मुश्किल को और भी बढ़ा दिया है। वन अमला रात को गश्त और चौबीसों घण्टे ट्रेकिंग बाद भी हाथियों के उत्पात को नहीं रोक पा रहा है।