Tomato Price In chhattisgarh : पहले सिर्फ सोना, चांदी और हीरे चोरी हुआ करते थे। अब सब्जियां भी चोरी हो रहीं है। बढ़ती महंगाई ने लोगों को किस हद तक मजबूर कर दिया है, ये सोचने वाली बात है।
कोरबा.पहले सिर्फ सोना, चांदी और हीरे चोरी हुआ करते थे। अब सब्जियां भी चोरी हो रहीं है। बढ़ती महंगाई ने लोगों को किस हद तक मजबूर कर दिया है, ये सोचने वाली बात है। जब से टमाटर की कीमतों में आसमान छू लेने वाली बढ़ोतरी हुई है, ऐसी कई घटनाएं हो रहीं है ।
शहर के मानिकपुर क्षेत्र से ऐसा ही आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर के घर से चोरों ने एक कैरेट यानी 25 किलो टमाटर पर से हाथ साफ कर लिया। अब दुकानदार ने थाने में एफआईआर लिखवाई है और पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है
सामने आ रहे कई मामले
दाम बढ़ने के बाद से सब्जी चोरी होने के मामले बढ़ गए हैं। कुछ दिन पहले चोर आलू से भरी 27 बोरियां और 92 हजार के लहसुन उठा ले गए थे। जब अभी फ़िलहाल सब्जियों की कीमतों में गिरावट के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने दुकानदारों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और सब्जियों को सुरक्षित जगह रखने को कहा है।