16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक ने बच्ची को रौंदा, मौत

घटना कोतवाली थानांतर्गत सीएसईबी चौक के करीब हुई। ढोढ़ीपारा निवासी अमृत सागर की 7 वर्षीय पुत्री इशिता उर्फ बेबी दो सहेलियों प्रीतिला राय साग और मेघा सिंह के साथ सीएसईबी चौक की ओर जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jun 20, 2015

accident in mahasamund

road accident

कोरबा.
सहेली के घर जा रही सात साल की बच्ची को बेकाबू ट्रक ने सीएसईबी चौक के निकट कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का पहिया बच्ची के साथ मौजूद एक अन्य किशोरी के पैर पर भी चढ़ गया, जिसे वह गंभीररूप से घायल हो गई। घटना कोतवाली थानांतर्गत सीएसईबी चौक के करीब हुई। ढोढ़ीपारा निवासी अमृत सागर की 7 वर्षीय पुत्री इशिता उर्फ बेबी दो सहेलियों प्रीतिला राय साग और मेघा सिंह के साथ सीएसईबी चौक की ओर जा रही थी।


दूसरी किशोरी के पैर पर चढ़ा गाड़ी

गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे पीछे से आ रही ट्रेलर (क्रमांक सीजी 12 एस 2785) के चालक ने इशिता और प्रीतिला को कुचल दिया। इशिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गाड़ी का पहिया प्रीतिला के पैर पर चढ़ गया। प्रीतिला सड़क पर गिर पड़ी। मेघा ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। प्रत्यक्षदर्शी रवि पटेल ने बताया कि दोनों किशोरियों को ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर सीएसईबी चौकी की ओर भागा। रवि इसका पीछा करते हुए चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इशिता के शव को उठाया और घायल प्रीतिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


चालक ने किया समर्पण

हादसे के बाद चालक शेख दाउद ट्रक लेकर सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचकर समर्पण कर दिया। गाड़ी कोरबा निवासी सचिता पति किशन अग्रवाल की बताई जा रही है।