सहेली के घर जा रही सात साल की बच्ची को बेकाबू ट्रक ने सीएसईबी चौक के निकट कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का पहिया बच्ची के साथ मौजूद एक अन्य किशोरी के पैर पर भी चढ़ गया, जिसे वह गंभीररूप से घायल हो गई। घटना कोतवाली थानांतर्गत सीएसईबी चौक के करीब हुई। ढोढ़ीपारा निवासी अमृत सागर की 7 वर्षीय पुत्री इशिता उर्फ बेबी दो सहेलियों प्रीतिला राय साग और मेघा सिंह के साथ सीएसईबी चौक की ओर जा रही थी।