
ढ़लान पर हुआ हादसा: दीपका खदान में गिरी अनियंत्रित ट्रेलर, केबिन हुआ चकनाचूर, चालक की मौत
Chhattisgarh News: स्टॉक से कोयला लेकर निकल रहा ट्रेलर ढलान पर अनियंत्रित होकर खदान में गिर गया। चालक को गंभीर चोटें आई। उसकी मौत हो गई।
घटना दीपका खदान में सोमवार की रात लगभग 9.30 से 10 बजे के बीच हुई। ट्रेलर लेकर चालक कोयला लोड करने दीपका खदान गया था। खदान के स्टॉक नंबर- 17 से कोयला लोड होने के बाद चालक गाड़ी लेकर निकल रहा था। खदान क्षेत्र में ढलान पर चालक गाड़ी को संभाल नहीं सका। सड़क किनारे सुरक्षा घेरा के लिए डाली गई मिट्टी के ढेर पर चढ़कर ट्रेलर आगे निकल गया और घटना स्थल से लगभग 10 फीट नीचे खदान में गिर गया। घटना इतना भयावह था कि ट्रेलर के केबिन में कोयला लोड डाला चढ़ गया।
इससे केबिन के परखच्चे उड़ गए। चालक केबिन में दब गया। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों की नजर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर पर पड़ी। उन्होंने हादसे की सूचना एसईसीएल प्रबंधन को दी। केबिन से निकालकर चालक को गेवरा गेवरा के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंचाया गया। परीक्षण पर डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान शुभम चौहान से की गई है। चालक डीबी पॉवर के लिए लिंकेज का कोयला लेकर खदान से निकल रहा था। इस बीच हादसे का शिकार हो गया।
घटना के बाद मृतक की पहचान को लेकर पुलिस को काफी परेशानी हुई। कारण मृतक के पास मिला सुरेन्द्र मरकाम के नाम के युवक का आधार और पेन कार्ड रहा। इसके आधार पर पहले मृतक की पहचान सुरेन्द्र से की जा रही थी, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है।
Published on:
14 Feb 2024 12:24 pm

बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
