कोरबा. वार्ड क्रमांक 18 छगविमं क्रमांक दो में पांच साल मेें जनता को ना तो पर्याप्त सुविधाएं मिल सकी ना ही समस्या कम हुई। बल्कि जो काम स्वीकृत हुए थे, वे अब तक पूरे नहीं हो सके। हालांकि कार्यकाल के आखिरी में एक बड़े नाले के साथ कुछ अन्य कार्य जरुर हुए हैं, लेकिन ऐसे भी कार्य हैं जिनकी जरुरत है। पांच साल में उन पर सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी। इस वजह से जनता की समस्याएं पहले की तरह जस की तस बनी हुई है। लोग पार्षद से समाधान की आस लगाए बैठे हैं।
READ MORE : पम्प हाउस के पार्षद ने कहा कि हमारे वार्ड में कुछ ही समस्या, बाकि सब ठीक है
पहली बार अस्तित्व में आए इस वार्ड में काफी समस्या थीं। पिछले पार्षद के कार्यकाल में जो काम नहीं हुए थे, उनको भी पूरा कराने की जवाबदारी थी। इस पांच साल में भी वार्ड में गिनती के ही काम हो सके। काम के नाम पर सिर्फ घर-घर शौचालय, पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं। इसके आलावा सडक़ों का काम पांच साल में नहीं हुआ है। नाली निर्माण भी नहीं कराया गया। बिजली कंपनी की जमीन होने की वजह से वार्ड में पीएम आवास का निर्माण अब तक चालू नहीं हो सका है। इस वजह से वार्ड में समस्याओं का अंबार है। जनता में आक्रोश भी है।