30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा के इस कसबा में गहराया पानी का संकट, परिवार के साथ सड़क पर बैठे लोग

गर्मी की दस्तक के साथ ही नगर पंचायत कटघोरा में पेयजल की समस्या गहराने लगी है। ग्राम खुटरीगढ़ में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। डेढ़ किलोमीटर की लंबी दूरी तक जद्दोजहद के बाद भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इस समस्या को दूर करने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने परिवार के साथ पालिका कार्यालय कटघोरा पहुंचे। नारेबाजी कर सड़क पर चक्काजाम किया।

2 min read
Google source verification
कोरबा के इस कसबा में गहराया पानी का संकट, परिवार के साथ सड़क पर बैठे लोग

कोरबा के इस कसबा में गहराया पानी का संकट, परिवार के साथ सड़क पर बैठे लोग

लोग इस बात से नाराज थे कि पालिका के अधिकारी उनकी मांगों की उपेक्षा कर रहे हैं। टैंकर से जो पानी भेज रहे हैं उसकी मात्रा इतनी कम है कि इससे लोगों का काम नहीं चल रहा है। नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक सात खुटरीगढ़ पहाड़ी क्षेत्र है। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में पेयजल की आपूर्ति कराने को लेकर विभाग गंभीर नहीं है। महिलाएं एक से डेढ़ किलोमीटर दूर ढोढ़ी का पानी लेने के लिए नेशनल हाइवे को पार करना पड़ता है। ढोढ़ी का पानी भी गंदा है, इसे पीना उनकी मजबूरी है।

गंदा पानी पीने से स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर आक्रोशित लोगों ने परिवार के साथ नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया गया। एक घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान लगभग 15 से 20 निमट तक मुख्य मार्ग पर चक्काजाम भी किया गया। प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया। हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन दिया गया है।

ढोढ़ी से पानी लेने पार करते हैं हाईवेनेशनल हाइवे की सड़क पार कर लोग पानी लेने के लिए ढोढ़ी पहुंचते हैं। मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव रहता है। ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर पानी लाना पड़ रहा है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है।


चार दिन में एक टैंकर पानी

लोगाें का कहना है कि विभाग की ओर से मोहल्ले में तीन से चार दिन बाद एक टैंकर पहुंचती है। इससे सभी परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है और चालक दूसरी टैंकर पहुंचने की बात कहकर लौट जाती है। दूसरी टैंकर नहीं पहुंचती है। टैंकर भी फूटी हुई है।


मोहल्ले में 45 परिवार

बताया जा रहा है कि खुटरीगढ़ मोहल्ले में लगभग 45 से अधिक परिवार हैं। हर दिन पानी की समस्या को लेकर जद्दोजहद करते हैं। परिवार का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था में निकल जाता है। इसके लिए महिला, पुरूष व बच्चे भी बर्तन लेकर ढोढ़ी पहुंचते हैं।

Story Loader