
cg weather update : ठंड के दिन में हुई इस बारिश ने थोड़ी देर के लिए लोगों की परेशानी बढ़ा दी। हालांकि इस बारिश का कोई ज्यादा असर खेती-बाड़ी पर दिखाई नहीं दे रहा है। (weather alert) कृषि विज्ञान केंद्र कटघोरा के वैज्ञानिक संजय भेलावे ने बताया कि आने वाले दो दिन तक इस बारिश के कारण तापमान में कमी बनी रहेगी।
इसके कारण ठंड पड़ता रहेगा लेकिन मौसम साफ होने के बाद स्थिति में बदलाव होगा और तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण थोड़ी गर्मी लगेगी। (cg weather alert) इस बारिश से आम के बौर के बौर को ज्यादा नुकसान नहीं होगा वहीं यह बारिश दलहन और गेहूं की फसल के लिए लाभदायक होगी। (cg heavy rain alert) रविवार को कोरबा शहर के अलावा जिले के लगभग सभी विकासखंडों में बारिश हुई। (heavy rain alert) देर शाम तक आसमान में काले बादल छाए हुए थे।
खरीदी केंद्रों पर पांच लाख क्विंटल से अधिक धान जाम, उठाव नहीं होने से सोसाइटियां चिंतितइधर बेमौसम बारिश ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने वाली सोसाइटियों की परेशानी बढ़ा दी है। खरीदी केंद्रों पर 5 लाख क्विंटल से अधिक धान जाम पड़ा है। (heavy rain alert in cg) इसका उठाव नहीं हो रहा है। इससे सोसाइटियां परेशान हैं। उन्हें आशंका है कि ठंड के दिन में तेज बारिश हुई तो धान की बोरियों को पानी से बचाना मुश्किल होगा। (rain alert) भीगने से बोरियां खराब होंगी और धान की गुणवत्ता में कमी आएगी। उठाव में समस्या हुई या मिलर्स ने इनकार किया तो इसकी भरपाई सोसाइिटयों को करनी होगी। (IMD alert) इससे सोसाइटियों को आर्थिक नुकसान होगा।
इसी बात को लेकर सोसाइटियां चिंतित हैं। (CG IMD alert) सोसाइटियों के प्रबंधक चाहते हैं कि जिला प्रशासन समाधान का रास्ता निकालते हुए धान का उठाव जल्द से जल्द केंद्रों से करा ले।
मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार की शाम जिले में कुछ स्थानों पर थोड़ी देर तेज बारिश हुई। हालांकि कोरबा शहर में बारिश कुछ मिनटों तक ही हुई। (CG IMD forcaste) इसके बाद बंद हो गई। लेकिन आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
Published on:
12 Feb 2024 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
