
घटनास्थल पर लगी भीड़
कोरबा. पेंशन लेने बैंक जा रही बुजुर्ग महिला को ट्रेलर ने कुचल दिया। महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लग गई। अधिक संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। बाद में 50 हजार तत्कालिक मुआवजा देने के बाद लोग शांत हुए, और जाम समाप्त हुआ।
बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालघाट में निवासरत चमारिन बाई मंझवार मंगलवार की दोपहर 12 बजे घर से पैदल बैंक जाने निकली हुई थी। बुजुर्ग महिला को हर माह वृद्धावस्था पेंशन योजना मिलती है, महिला अपनी पेंशन राशि लेने बैंक जा रही थी। महिला पैदल चलते हुए नया रिस्दा पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थी कि इसी बीच एक बेकाबू ट्रेलर क्रमांक सीजी-12-5736 के चालक ने पहियों तले कुचल दिया।
घटना के बाद ड्रायवर फरार हो गया। इधर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी दर्दनाक हुई कि उसका शव भी पहचानना मुश्किल हो गया था। पहियों के बीच महिला का शव फंस गया था। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने लगभग चार घंटे तक मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर बालको टीआई यदुमणि सिदार सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचा। महिला की शिनाख्ती करवाई गई, जिसमें महिला के बैंक पासबुक से उसका पता चल सका। परिजनों को सूचना दी गई।
इधर देखते ही देखते अधिक संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित लोग सड़क मरम्मत और पानी छिड़काव को लेकर मांग कर रहे थे। बाद में प्रशासन की ओर से तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। आखिरकार प्रशासन ने 25 हजार और वाहन मालिक ने अपनी ओर से २५ हजार रूपए की मुआवजा दिया। उसके बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। ट्रेलर के चक्कों को उठाकर शव निकाला गया। जहां से पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
Published on:
05 Sept 2017 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
