17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शर्मनाक! तेज रफ्तार बाइक कंक्रीट के पिलर से टकराई, घायल युवक तड़पता रहा, इधर लोग बनाते रहे Video

Korba News: तेज रफ्तार बाइक कंक्रीट के पिलर से टकरा गई। बाइक चालक सड़क पर गिरा, उसे गंभीर चोटें आई। इलाज में देरी के कारण युवक की मौत हो गई।

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक)
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक)

CG News: कोरबा से कुसमुंडा की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक कंक्रीट के पिलर से टकरा गई। बाइक चालक सड़क पर गिरा, उसे गंभीर चोटें आई। इलाज में देरी के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच रही है।

बताया जाता है कि कुसमुंडा फोरलेन मार्ग होकर एक बाइक सवार युवक शिव मंदिर विकास चौक की ओर बढ़ रहा था, तभी सड़क पर बड़ी गाड़ियों को प्रवेश से रोकने लगाए गए एक कंक्रीट के पिलर से बाइक टकरा गई। बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। उसे गंभीर चोटे आई। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने युवक को सड़क से उठाकर किराने कर दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं कि बल्कि मौके पर मौजूद लोग घायल युवक का वीडियो बनाते रहे।

युवक की हुई मौत

घटना के कुछ देर बाद कुछ जागरूक लोग पहुंचे और उन्होंने घायल युवक को घटना स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित एसईसीएल की विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। इलाज के दौरान युवक की सांसें उखड़ गई।

बताया जाता है कि जब तक युवक को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा था। सांसें उखड़ने लगी थी। युवक की जान बचाने के लिए महिला चिकित्सक ने उसे ऑक्सीजन दिया, सीने को बार-बार दबाया गया लेकिन बेसुध युवक उठ नहीं सका।

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे इस जिले के सभी रेत घाट, बढ़ेगी कीमत, जानें वजह?

कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक

मृतक की पहचान विजेंद्र भट्ट उम्र 35 वर्ष से की गई है, जो किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चांपा गया था। घर लौटते समय कुसमुंडा शिव मंदिर चौक के पास हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।