Korba Breaking News: मानिकपुरी चौकी इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पिता ने घर के आंगन में लटकी हुई लाश देखी।
कोरबा। Korba Breaking News: मानिकपुरी चौकी इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पिता ने घर के आंगन में लटकी हुई लाश देखी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार (CG Crime News) कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, मानिकपुर रापाखर्रा बस्ती के निवासी छोटू उरांव (22 वर्षीय) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। गुरुवार की सुबह जब पिता शौच के लिए उठे तो उन्होंने घर के आंगन में फांसी के फंदे पर बेटे का शव देखा। पिता ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस और परिवार (Crime News) के अन्य सदस्यों को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। फिलहाल मृतक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस मामले की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही हैं।
मृतक लगातार पी रहा था शराब
मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि सात भाइयों में छोटू सबसे छोटा था। जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। पिछले दो साल से सभी भाइयों का बंटवारा होने के बाद एक ही आंगन में अलग-अलग घर बनाकर अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। मृतक अपना गुजर-बसर रोजी (Korba Suicide News) मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि मृतक छोटू 2 दिन से शराब का सेवन कर रहा था। उसने कब कैसे और क्यों खुदखुशी की ये उनके भी समझ से परे है। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगा।