कोरीया

कोरिया झुमका महोत्सव… जी हां…मैं हूं खलनायक…विनोद राठौड़…!!!

-बैकुंठपुर झुमका जलाशय में लगा मुंबइया और छत्तीसगढिय़ा संगीत का तड़का, ठंड में झुम उठे दर्शक।

less than 1 minute read
Jan 18, 2023
कोरिया झुमका महोत्सव... जी हां...मैं हूं खलनायक...विनोद राठौड़...!!!




बैकुंठपुर। जी हां... मैं हूं खलनायक...नायक नहीं... खलनायक हूं मैं..., टूरी आइसक्रीम खाके फरार हो गे... जैसे बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत से झुमका तट पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम में देर रात तक दर्शक कड़कड़ाती ठप में अपनी कुर्सियों से चिपके नजर आए। मौका था कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आयोजित दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का। पहले दिन देर रात बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौड़ और छालीवुड गायक-सिंगल अनुज शर्मा ने देर शाम तक मधुर गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति से समां बांधा और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरे दिन शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोकनृत्य, गेड़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों का हौसला बढ़ाने दर्शकों ने भी जमकर तालियां बजाई।

विभागीय योजनार्ओं की मॉडल प्रदर्शनी लगी, जायजा लिया
झुमका जल महोत्सव में पेंटिंग एग्जिबिशन, प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की भेजी पेंटिंग को प्रदर्शनी स्वरूप स्टॉल में लगाया गया। वहीं जिला पंचायत, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, मत्स्य सहित विभिन्न विभागों ने योजना की प्रदर्शनी लगाई। वन एवं जलवायु परिवर्तन ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान का बेहतरीन मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बेहतरिन लेजर शो से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक-श्रोता
झुमका जल महोत्सव में देर शाम को कलाकारों ने आकर्षक लेजर शो से दर्शक रोमांचित हो गए। करीब 15 मिनट तक चले लेजर शो में कोरिया के पर्यटन, संस्कृति और शासकीय योजनाओं का दृश्य देखा गया। साथ ही भगवान शंकर के तांडव नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन भी लेजर शो के जरिए हुआ। उसके बाद भव्य आतिशबाजी हुई। मुख्यअतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ऑनलाइन जुड़े, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, संदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, जिपं अध्यक्ष रेणुका सिंह, उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी, कलक्टर विनय लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल, सीइओ नम्रता जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व दर्शक मौजूद थे।

Published on:
18 Jan 2023 11:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर