
CG Election 2023 : बैकुंठपुर विस क्षेत्र से अभी तक 8 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन फॉर्म
बैकुंठपुर। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र क्रमांक-3 से चुनाव लड़ने नामांकन के पांचवें दिन बुधवार को सिर्फ एक फॉर्म खरीदा गया है। प्रस्तावक नजीर अजहर ने कांग्रेस की अम्बिका सिंहदेव के लिए नामांकन फॉर्म लिया है। बैकुंठपुर सीट से अब तक आठ नामांकन फॉर्म लिया गया है।
वहीं अब तक सिर्फ एक भाजपा के भइया लाल राजवाड़े का नामांकन पत्र जमा हुआ है। चुनाव लड़ने के लिए अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ग्राम छिंदियां निवासी अंजू जायसवाल, ग्राम सरईगहना निवासी सुनील कुमार राजवाड़े, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ग्राम तिलवनडांड़ निवासी संजय सिंह कमरो, ग्राम पाराडोल निवासी दुर्गेश कुमार साहू ने नामांकन पत्र खरीदा है।
रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष से अभ्यर्थी या प्रस्तावक द्वारा 30 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक न्यायालय अपर कलेक्टर कोरिया के कक्ष क्रमांक-2 में जमा किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर अंकिता सोम को अधिसूचित किया गया है। कोरिया में द्वितीय चरण में 17 नवम्बर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होना है।
Published on:
26 Oct 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
