मनेंद्रगढ़ वनमंडल, परिक्षेत्र सहायक वृत्त कुंवारपुर के परिसर पोड़ी कक्ष क्रमांक पी-1166 का मामला है।
बैकुंठपुर।वनांचल कुंवारपुर के जंगल में रविवार शाम को तेंदुए ने 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला दातुन व साल का पत्ता तोडऩे जंगल गई थी।
जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र सहायक वृत्त कुंवारपुर के परिसर पोड़ी कक्ष क्रमांक पी-1166 का मामला है। रविवार को गधौरा निवासी बुजुर्ग महिला फुलझरिया पति बब्बू गोड़(80) पास के जंगल में दातुन व साल का पत्ता तोडऩे गई थी। महिला के शाम तक नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर महिला को खोजने जंगल पहुंचे। इस दौरान शाम करीब 6 बजे जंगल में महिला का शव क्षत विक्षत मिला। आसपास तेंदुआ नजर आया और शव के पास ही तेंदुए का पंजा व शव को घसीटने के निशान पाए गए हैं। मामले की सूचना के बाद रात को मौके पर फॉरेस्ट व प्रशासनिक टीम पहुंची और शव को पीएम कराने जनकपुर सीएचसी भेजा गया।
भरतपुर सोनहत विधायक रात को अस्पताल पहुंचे
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो घटना की जानकारी के बाद सीएचसी जनकपुर पहुंचे। इस दौरान तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत पर दुख जताया। वहीं सीएचसी में एसडीएम, बीएमओ व वन कर्मचारियों से मामले की जानकारी लेकर तत्काल मृतका के परिजनों को मुवावजा एवं सहायता राशि देने निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने रात्रि में वन अमले को मौके पर निगरानी करने, ग्राम स्तर पर रात्रि गस्त करने, ग्रामीणों को रात्रि में जंगल की ओर नहीं जाने और घर में ही रहने समझाइश दी है।
तेंदुए के हमले में एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर फॉरेस्ट टीम पहुंची और शव को पीएम कराने अस्पताल भेजा गया है। मामले में मुआवजा प्रकरण जल्द तैयार कराया जाएगा।
लोकनाथ पटेल, डीएफओ वनमंडल मनेंद्रगढ़