31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की शादी के लिए पाई-पाई जोड़ दोस्त के पास किया था इकठ्ठा, वो पैसे देने से मुकरा तो बेबस भाई ने खुद को लगा ली आग

जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त की मेहनत से कमाई हुई पूरी रकम ही हड़प ली। पीड़ित यह रकम अपनी बहन की शादी के लिए जमा कर कहा था। ऐसे में वह अपने दोस्त की इस हरकत से इस कदर सदमे में आया की खुद को ही आग लगा ली।

less than 1 minute read
Google source verification
set_himself_on_fire.jpeg

कोरिया. जहां भी रिश्ते की बात आती है वहां दोस्ती सबसे अहम् होता है। ये उन रिश्तों में से हैं जिन्हे हम खुद चुनते हैं। यही वजह है कि दोस्ती को बाकी सभी रिश्तों से जयादा महत्त्व दिया जाता है। दोस्ती निभाने और दगा देने के अनगिनत किस्से आये दिन देखने सुनने को मिलते हैं।

खौफनाक: पति को डराने के लिए किए गए मजाक की कीमत पत्नी को जिन्दा जल कर चुकानी पड़ी

ऐसा ही एक मामला जिले के झगराखण्ड थाना क्षेत्र में भी सामने आया है। जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त की मेहनत से कमाई हुई पूरी रकम ही हड़प ली। पीड़ित यह रकम अपनी बहन की शादी के लिए जमा कर कहा था। ऐसे में वह अपने दोस्त की इस हरकत से इस कदर सदमे में आया की खुद को ही आग लगा ली।

जानकारी के अनुसार, अपनी बहन की शादी के लिए पीड़ित अपने दोस्त सोनू कोल के पास पैसे जमा कर रहा था। जब वह अपने जमा किये हुए 70 हजार रुपये अपने दोस्त से मांगने गया तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी।

आरोप ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर पीड़ित की पिटाई कर दी। जिसके बाद निराश होकर पीड़ित ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। लोगों ने जैसे-तैसे पर काबू पाया। जिसके बाद उसे मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: एक दूसरे के प्यार में पागल 'गे' सहेलियों ने पुलिस से कहा- अगर हमारी शादी नहीं हुई तो हम जी नहीं पाएंगे

Story Loader