27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना में आठ लाख की उठाईगिरी का हल्ला हुआ, 99 हजार की रिपोर्ट पंजीबद्ध, पुलिस जांच में जुटी

पटना के ज्वेलरी शॉप में आठ लाख के जेवर की उठाईगिरी के बाद पुलिस जांच करने पहुंची

2 min read
Google source verification
,

पटना में आठ लाख की उठाईगिरी का हल्ला हुआ, 99 हजार की रिपोर्ट पंजीबद्ध, पुलिस जांच में जुटी,पटना में आठ लाख की उठाईगिरी का हल्ला हुआ, 99 हजार की रिपोर्ट पंजीबद्ध, पुलिस जांच में जुटी



बैकुंठपुर। पटना के ज्वेलरी शॉप में आठ लाख के जेवर की उठाईगिरी की हो-हल्ला होने के बाद पुलिस जांच करने पहुंची और ९९ हजार की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
पटना बाजारपारा पाण्डवपारा रोड निवासी प्रमोद सोनी ने पुलिस को बताया कि प्रमोद मेटल ज्वेलरी दुकान संचालित करता है। घटनातिथि 31 अगस्त की सुबह 10 बजे दुकान खोला था। जहां मैं और मेरे पिता जीतबंधन सोनी थे। सुबह करीब 10.40 बजे सुबह में एक व्यक्ति आया और बच्चे के लिए सोने का लॉकेट देखने मांगा। जिससे मेरे पिता काउंटर के दराज में रखे स्टील डिब्बा में रखे लॉकेट को दिखाया। जिसमें एक लॉकेट को पसंद कर कीमत पूछा तो मेरे पिता 2600 रुपए बताए। फिर 2500 रुपए में तय कर लॉकेट को दिये थे। उसी समय दुकान में दूसरा व्यक्ति आया और सोने का मंगलसूत्र लॉकेट दिखाने को बोला। मंगलसूत्र लॉकेट के बाद सोने की चैन दिखाने बोला। जिससे मेरे पिता दुकान छोड़ कर सामने घर में चैन लेने चले गए। करीब करीब 10 मिनट में सोने की चैन लेकर आए। तो दोनो व्यक्ति दुकान में नहीं थे। फिर मैंने कांउटर में जेवरो को जमाने के लिए देखा तो सोने का मंगलसूत्र एवं लॉकेट का स्टील डिब्बा नहीं था। जेवरों में प्रमोद मार्का लगा हुआ है। चोरी गए जेवरों की संख्या 60 से 70 नग होगा। आभूषणों का वजन उचित कीमत रसीद के साथ पेश करने पर ९९ हजार की चोरी के खिलाफ धारा ३४, ३७९ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चिरमिरी में ३० हजार का कबाड़ और ९० लीटर डीजल पकड़ाया
चिरमिरी पोड़ी। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कबाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई करने दबिश दी गई है। इस दौरान मोटर व ताम्बे का तार करीब 20 से 25 किलो, कीमती 30000 रुपए बरामद हुआ है। जो एक पिकप पर लोड था। अरोपी सुल्तान खान पिता सब्बीर खान सड़क दफाई, राजन सिंह पिता नरेश सिंह, मोहन सिंह पिता सुकालू सिंह कोरिया कॉलरी, अजय यादव पिता बुद्ध यादव कोरिया कॉलरी के कब्जे से बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकप में कबाड़ लोड होकर जा रहा है। मामले में पिकप को रोक कर तलाशी लेने पर कबाड़ लोड होना पाया गया है। मामले में आरोपी संतोष सिंह पिता राजन सिंह, विकास बखला पिता श्याम नाथ चखला हल्दीबाड़ी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। वहीं दूसरे प्रकरण में डीजल चोरी कर भागने वाले दो आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी राहूल गप्ता पिता शंकर लाल गुप्ता, अतुल गुप्ता पिता अजय गुप्ता निवासी बड़ी बाजार के कब्जे से करीबन 85-90 लीटर डीजल तीन अलग-अलग जरिकेन में जब्त किया गया है।