6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jogi का लाउड स्पीकर में तेज भाषण, शोरगुल से प्राइमरी-मिडिल व High School की छुट्टी

समय से पहले ही कर दी गई स्कूल की छुट्टी, हाईस्कूल प्रांगण में राजनैतिक दल के नेताओं की गाडिय़ां रहीं खड़ी, बैकुंठपुर-कुड़ेली सड़क मार्ग जाम

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Jan 17, 2017

student leave from Jogi assembly

student leave from Jogi assembly

बैकुंठपुर.
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जोगी) सुप्रीमो की विधायक आदर्श ग्राम पंचायत बुडार में मंगलवार को स्कूल के सामने आयोजित आमसभा में लाउडस्पीकर से जमकर भाषण बाजी और शोरगुल होने के कारण प्राइमरी-मिडिल व हाईस्कूल के बच्चों की छुट्टी कर दी गई। वहीं पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपनी गाडिय़ोंं को स्कूल परिसर में खड़ी कर दी थी। इससे स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।



छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी दोपहर करीब 1.30 विधायक आदर्श ग्राम पंचायत बुडार पहुंचे। इस दौरान आम सभा के लिए हाईस्कूल के सामने मंच बनाया गया था और दर्जनभर से अधिक बड़ा साउंड बॉक्स व चोंगा लगाया गया था। स्कूल समय पर आमसभा में लाउडस्पीकर से राजनीतिक जमकर भाषणबाजी की जा रही थी। जिससे क्लास रूम में पढऩे वाले बच्चे व शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


लाउडस्पीकर व शोरगुल से परेशान होकर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को समय से पहले ही छुट्टी कर दी। वहीं पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में अपनी गाडिय़ां खड़ी कर दी थी। आमसभा में पूर्व विधायक गुलाब सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यवत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


स्कूल टाइम पर सामने उतरा हैलीकॉप्टर

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने स्कूल लगने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे निर्धारित किया है। जनता कांग्रेस सुप्रीमो जोगी दोपहर करीब 1.30 बजे बुडार में स्कूल के सामने हैलीकॉप्टर से पहुंचे। इस दौरान हैलीकॉप्टर की शोरगुल सुनकर स्कूल में पढऩे वाले बच्चे दौड़कर बाहर निकल गए।


शिक्षकों ने बच्चों को डांट-फटकार कर क्लास रूम में भेजा और पढ़ाने लगे। लेकिन आमसभा में भाषणबाजी व लाउडस्पीकर की शोरगुल के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैकुंठपुर-कुड़ेली मुख्य सड़क के किनारे और हाईस्कूल के सामने आमसभा होने के कारण ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी।


केंद्र ने कहा 2400 रुपए देने से सरकारी खजाना हो जाएगा खाली

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लबरा नंबर-2 डॉ रमन सिंह ने किसानों को धान की प्रति क्विंटल कीमत देने के लिए 2400 रुपए देने की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से धान की कीमत 2400 रुपए देने की अनुमती मांगी।


मामले में केंद्र सरकार के लबरा नंबर-1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई और किसानों के धान की कीमत 1470 रुपए निर्धारित कर दिया है। धान की कीमत बढ़ाने के संबंध में लबरा नंबर-1 ने लबरा नंबर-2 से कहा कि 2400 रुपए भुगतान करने पर सरकारी खजाना खाली हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य मिलकर प्रदेश के किसानों के साथ छल कर रहे हैं। जिससे किसानों को धान का सही कीमत नहीं मिल रही है।

ये भी पढ़ें

image