लाउडस्पीकर व शोरगुल से परेशान होकर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को समय से पहले ही छुट्टी कर दी। वहीं पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में अपनी गाडिय़ां खड़ी कर दी थी। आमसभा में पूर्व विधायक गुलाब सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यवत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।