राजनगर के आशीष मंडल ने सर्वाधिक 87 रन बनाया। समापन समारोह की मुख्यअतिथि संसदीय सचिव चंपा देवी पावले ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार प्रदान की। इस अवसर पर जिला पंचयत सदस्य सरन सिंह, जनपद सदस्य रफीक मेमन, जमुना पांडेय, प्रेम सिंह, राम सिंह, मनोज शुक्ला, संजय राय, अमोल सिंह, जानू खान, फिरोज खान, राम सिंह, रजा अली,अख्तर अली आदि उपस्थित थे।