ग्राम पंचायत सिरौली में आयोजित कोरिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2016 में राजनगर ने दूबछोला को 106 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में आशीष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए जयदीप को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजनगर और दूबछोला के बीच खेला गया। राजनगर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में दूबछोलाकी टीम ने 95 रनों में ही सीमट गई। राजनगर टीम ने मैच 106 रन से विजय होकर खिताब अपने नाम कर लिया।
राजनगर के आशीष मंडल ने सर्वाधिक 87 रन बनाया। समापन समारोह की मुख्यअतिथि संसदीय सचिव चंपा देवी पावले ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार प्रदान की। इस अवसर पर जिला पंचयत सदस्य सरन सिंह, जनपद सदस्य रफीक मेमन, जमुना पांडेय, प्रेम सिंह, राम सिंह, मनोज शुक्ला, संजय राय, अमोल सिंह, जानू खान, फिरोज खान, राम सिंह, रजा अली,अख्तर अली आदि उपस्थित थे।
खेल मैदान के समतलीकरण की मांग
सिरौली सरपंच भागीरथी सिंह ने संसदीय सचिव पावले को ज्ञापन सौंपकर खेल मैदान का समतलीकरण, स्टेडियम निर्माण, स्टाप डेम निर्माण की मांग की। इस पर संसदीय सचिव पावले ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।