23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cancer Prevention: कैंसर से बचना है तो दूध पीना बंद कर दें! आखिर क्यों कैंसर विशेषज्ञ ने कही यह बात?

Cancer Prevention: क्या हो जब आपको यह पता चले कि जो आप दूध पी रहे हैं उसी से आपके शरीर में कैंसर पनप रहा है? आइए जानते हैं कि आखिर क्यों कैंसर विशेषज्ञ ने यह बात कही कि कैंसर से बचना है तो दूध से दूरी बना लें?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nidhi Yadav

Jan 21, 2026

cancer prevention

cancer prevention (image- gemini)

Cancer Prevention: आज के इस बीमारियों से भरे युग में कौन ऐसा है जो बीमारियों से बचना नहीं चाहता है? विशेषकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचना हमारी पहली प्राथमिकता बन चुकी है, लेकिन हम सब लोग आखिर कर क्या रहे हैं? हम लोग बीमारियों से बचना तो चाहते हैं क्योंकि कहीं न कहीं यह बात तो हमें अच्छे से पता है कि किसी बीमारी का सबसे बड़ा इलाज उसका बचाव होता है। अब बात यह आती है कि कैंसर से बचना तो है लेकिन हम करें क्या? क्या खाएं और क्या न खाएं, यह तो बहुत सामान्य सा सवाल है।

हम सब दूध को अपनी जिंदगी का हिस्सा मानते हैं, लेकिन अगर यह कहा जाए कि दूध मत पिया करो इससे कैंसर होता है? क्या आप मानेंगे? जी हां, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. तरंग कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सबको चौंका दिया है क्योंकि उनका साफ कहना है कि कैंसर से बचना है तो दूध पीना बंद कर दें। आइए जानते हैं कि दूध और कैंसर का क्या संबंध है?

दूध और कैंसर का संबंध क्या है?(Milk and Cancer Link)

बचपन में जब बच्चे दूध नहीं पिएं तो हम उनको समझाते हैं कि दूध पीने से जल्दी बड़ा हो जाएगा। लेकिन क्या ऐसा करके हम कैंसर को बढ़ावा दे रहे होते हैं? सोचने की बात है कि आखिर कैसे दूध कैंसर को बुलावा भेजता है। दरअसल जब किसी व्यक्ति को कैंसर होता है तो सबसे पहले डॉक्टर उसको दूध बंद करने को कहते हैं क्योंकि दूध शरीर में सूजन पैदा करता है और यही सूजन तो कैंसर को बढ़ाती है। दूध से कैंसर होने के कई कारण हैं जैसे-

  • दूध में IGF-1 हार्मोन होता है जो कोशिकाओं को बढ़ने में सहायक होता है।
  • शरीर में सूजन को बढ़ावा मिलता है।
  • ऑक्सीटोसिन और सिंथेटिक हार्मोन्स की अधिकता कैंसर को बढ़ाती है।

कैंसर के अलावा दूध किन बीमारियों में खतरा है?(Anti-Cancer Diet)

  • पाचन संबंधी समस्या (Lactose Intolerance)
  • त्वचा रोग (Acne)
  • हृदय रोग

कैंसर से बचने के लिए दूध की जगह क्या इस्तेमाल करें?(Cancer Prevention)

  • सोया मिल्क (Soya Milk)
  • बादाम मिल्क (Almond Milk)
  • नारियल का दूध (Coconut Milk)
  • ओट्स मिल्क (Oat Milk)

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से न आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।