इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची थी। भालू ने उन पर भी हमला कर दिया थी। इससे गेल्हापानी निवासी जीत साय पिता गनेशी प्रसाद व तीन पुलिसकर्मी अंबुज सिंह, संजय पांडेय व गोपाला महानंद घायल हो गए थे। भालू को काफी आक्रामक होता देख उसे गोली मारने के आर्डर दिया गया, फिर पुलिसकर्मियों ने दो-तीन राउंड गोली चलाई, इस पर भालू जंगल की ओर भाग गया था।