
Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना से कोरिया-एमसीबी की 1.62 लाख महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा होने के बाद निकालने बैंक पहुंचने लगी हैं। सोमवार को बैकुंठपुर के कई बैंक में भी लगी रही। वहीं कई महिलाओं के खाते में पैसा जमा नहीं हुआ है, जो बैंक का चक्कर लगा रही हैं। हालांकि महिला एवं बाल विकास ने पैसे नहीं आने पर टो फ्री नंबर से बात करने की बात कही है।
Mahtari Vandan Scheme : जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने एक दिन पहले वर्चुअली महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया था। इस दौरान बटन दबाकर महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा कराए गए हैं। बटन दबाने के साथ ही अधिकांश महिलाओं के बैंक खाते में पैसा जमा हुआ। लेकिन कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनके खाते में पैसा जमा नहीं हुआ है। जो बैंक का चक्कर लगा रही हैं।
Mahtari Vandan Scheme : मामले में महिला एवं बाल विकास का कहना है कि किसी माता-बहन के खाते में पैसा नहीं आया है तो चिंता करने की बात नहीं है। वे अपनी समस्या टोल फ्री नंबर या हेल्प डेस्क नंबर +91771-2220006 पर संपर्क कर बता सकती हैं। फिलहाल योजना के दूसरे दिन विवाहित महिलाएं मोबाइल मैसेज देखती रहीं और बैंक में पूछताछ की। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, वार्ड पार्षद से जानकारी ली, लेकिन कोई भी सही जानकारी नहीं बता पाए।
Published on:
12 Mar 2024 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
