Railway news: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर ट्रेन का किया गया विस्तार, अब चंदिया रोड तक चलाने का लिया गया है निर्णय, बीच में पड़ेंगे 12 स्टेशन
बैकुंठपुर. Railway News: एसईसीआर (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) ने चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का चंदियारोड स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। अब चिरमिरी स्टेशन से 30 जून को सुबह 8.25 बजे पैसेंजर ट्रेन छूटेगी, जो चंदिया रोड तक जाएगी। पहले यह चिरमिरी से अनूपपुर तथा अनूपपुर से चिरमिरी तक चलती थी। चिरमिरी से चंदिया रोड तक 18 स्टेशन पर इसका स्टॉपेज होगा।
गाड़ी संख्या 08269 और 08270 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 30 जून से चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी के मध्य चलेगी। एसईसीआर प्रशासन के अनुसार यात्रियों की मांग और उनको बेहतर यात्रा सुविधाएं देने चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का विस्तार चंदियारोड स्टेशन तक करने का निर्णय लिया गया है।
इससे चिरमिरी सहित आसपास के यात्रियों को चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी के मध्य बेहतर यात्रा की सुविधाएं मिलेंगीं। निर्धारित तिथि 30 जून से गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदियारोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, चिरमिरी से सुबह 8.25 बजे छूटेगी और 13.55 बजे चंदियारोड स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 08270 चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, चंदियारोड से 14.15 बजे छूटेगी, जो 19.40 बजे चिरमिरी स्टेशन पहुंचेगी। चिरमिरी और चंदियारोड के बीच 18 स्टेशन में स्टॉपेज रखा गया है।
प्रमुख स्टेशन में पहुंचने का समय
स्टेशन चिरमिरी-चंदिया चंदिया-चिरमिरी
चिरमिरी .... 19.40
मनेंद्रगढ़ 9.08 18.26
बिजुरी 9.46 17.48
कोतमा 10.10 17.26
हरद 10.21 17.15
मौहरी 10.40 16.55
अनूपपुर 10.54 16.37
अमलाई 11.12 16.22
बुढ़ार 11.23 16.11
शहडोल 11.43 15.48
बीरसिंहपुर 12.27 15.08
उमरिया 13.03 14.32
चंदिया रोड 13.55 .....