
Rajasthan State Housing Board: राजस्थान राज्य आवासन मंडल की ओर से विज्ञान नगर स्थित राजीव गांधी सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट तैयार करवाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने शहर के सामुदायिक भवनों की दुर्दशा और अन्य कार्यो में उपयोग होने का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद विज्ञान नगर क्षेत्रवासियों ने पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल की अगुवाई में शुक्रवार को आवासन मंडल कोटा के उपायुक्त अमजद अहमद को ज्ञापन देकर राजीव गांधी सामुदायिक भवन की दुर्दशा से अवगत कराया। इसमें बताया कि पांच साल से इस भवन के ताले लगे हुए हैं।
कोई भी सामाजिक-धार्मिक आयोजन नहीं हो पा रहा। राजीव गांधी सामुदायिक भवन विज्ञान नगर की प्राइम लोकेशन पर है। इसमें दो हजार लोगों का आयोजन हो सकता है। जब यह संचालित होता था तो यहां विवाह समारोह से लेकर अन्य सामाजिक आयोजन होते थे। एडवांस बुकिंग चलती थी, लेकिन पिछले पांच साल से मरम्मत नहीं होने से ताला लगा हुआ है। यह सामुदायिक भवन पुन: चालू होने पर क्षेत्र की एक लाख की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने भवन की मरम्मत करवाने, रंग-रोगन और पानी-बिजली की व्यवस्था करने की मांग की। क्षेत्रीय नागरिक पुरुषोत्तम शर्मा, विनोद जैन, सिद्धार्थ गर्ग और प्रकाश मेहरा ने भी सामुदायिक भवन की मरम्मत की मांग रखी।
विज्ञान नगर के राजीव गांधी सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। इसके लिए एस्टीमेट तैयार करवाया जा रहा है। यह काम प्राथमिकता से करवाएंगे।
अमजद अहमद, उपायुक्त, राजस्थान राज्य आवासन मंडल, कोटा वृत्त
Published on:
30 Nov 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
