8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी किनारे शौच कर रहे बुजुर्ग को खाने दौड़ा 10-12 फीट लंबा मगरमच्छ, कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान हालत में पहुंचा घर

Crocodile Attack: बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगरमच्छ के हमले में खेड़ली पांडया निवासी बाबूलाल का बायां हाथ जख्मी हो गया। सिर पर भी गंभीर चोट लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Nov 21, 2024

Kota News: कोटा ग्रामीण में बुधवार को चंदलोई नदी किनारे बैठे एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। गंभीर घायल हालत में बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगरमच्छ के हमले में खेड़ली पांडया निवासी बाबूलाल का बायां हाथ जख्मी हो गया। सिर पर भी गंभीर चोट लगी है।

बेटे राकेश ने बताया कि पिता बाबूलाल दोपहर में नदी किनारे शौच करने के लिए गए थे। शौच करने के बाद में नदी किनारे बैठे थे। इस दौरान नदी से 10 से 12 फीट लंबा मगरमच्छ बाहर आया और हमला कर दिया। पिता के हाथ में कुल्हाड़ी थी। उन्होंने कुल्हाड़ी से मगरमच्छ के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी पकड़ कमजोर हो गई। घर पहुंचकर उन्होंने सारी घटना बताई। घायल बुजुर्ग के बाएं हाथ में कोहनी से नीचे से दो से तीन फ्रेक्चर हैं। सिर पर भी टांके लगे हैं।

यह भी पढ़ें : IMD ने दे दी घने कोहरे और तेज सर्दी की चेतावनी, राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी! जानें लेटेस्ट वेदर न्यूज