7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के दसवीं क्लास के आनंद ने यूएस में प्रस्तुत किया मैथ्स रिसर्च पेपर

विभिन्न ओलंपियाड्स में जीते अवार्ड  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Feb 04, 2020

aand.jpg

कोटा. शिक्षा नगरी के विद्यार्थियों का बिगुल अब परदेश में भी बज रहा है। दिशा डेल्फी स्कूल के महज 10 कक्षा के विद्यार्थी ने यूएसए में गणित पर शोधा पत्र पढ़कर कोटा के ज्ञान का लोहा मनवाया है।
आरकेपुरम स्थित दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। आनंद की गणित विषय मे गहरी रुचि है। पिछले दिनों उसने अपने रिसर्च पेपर मैथेमेटिक्स फ ॉर ऑन सम्स ऑफ पॉलिनोमियल टाइप एक्सेप्शनल यूनिट्स जेड जेड को अमरीका की सबसे बड़ी संस्था मैथेमेटिकल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका में प्रस्तुत किया। बड़ी बात है कि इस विषय पर रिसर्च कर रहे विद्यार्थियों में पूरे देश से अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों में सिर्फ आनंद का चयन किया गया था। आनन्द ने यह रिसर्च पेपर उसने दो अन्य विद्यार्थी जैत्रा चट्टोपाध्याय एवं बिदिशा रॉय के साथ मिलकर तैयार किया था ,ये पीएचडी स्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। आनंद ने अपना रिसर्च पेपर प्रयागराज स्थित हरीशचंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर आर थंगादुराई की निर्देशन में पूरा किया। इस रिसर्च पेपर को इंटरनेशनल जर्नल अरचीव डर मैथेमेटिक, स्विट्जरलैण्ड द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसके साथ ही उसका एक अन्य रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नंबर थ्योरी भी प्रीव्यू के लिए सबमिट है।


7वीं कक्षा से खुद की थ्योरम लिखना शुरु
आनंद बचपन से प्रतिभावान विद्यार्थी रहा है और मैथेमेटिक्स उसका पसंदीदा सब्जेक्ट है। महज सातवीं कक्षा से उसे मैथेमेटिक्स में खुद की थ्योरम लिखना शुरू कर दिया था। वो भविष्य में अपना कॅरियर मैथेमेटिक्स रिसर्च विशेषकर नंबर थ्योरी में बनाना चाहता है। आनंद की प्रतिभा को देखते हुए यूएस स्थित वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर केन ओनो ने उससे विशेष मुलाकात की और और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही उसके उत्सावद्र्धन के लिए आर्ट ऑफ प्रोब्लम सॉल्विंग ; ओपीएस का वूट प्रोग्राम उसे निशुल्क उपलब्ध कराया गया।


कोटा में सीएए-एनआरसी के पक्ष में निकाली रैली


विभिन्न ओलंपियाड्स में जीते अवार्ड
आनंद साउथ ईस्ट एशियन मैथेमेटिकल ओलंपियाडए इरानियन ज्योमेट्री ओलंपियाड एवं थाईलैंड इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड में गोल्ड मैडल हासिल कर चुका है। इसके अलावा शेरीगिन ज्योमेट्री ओलंपियाड ;रूस में ऑनरेबल मेंशन अवार्ड मिल चुका है। टूर्नामेंट ऑफ टाउंस ;रूसमें भी आनंद डिप्लोमा हासिल कर चुका है। वर्ष 2019 आरएमओ की परीक्षा में रीजनल टॉपर रहा है और फिलहाल इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड 2020 के लिए तैयारी रहा है। इसके साथ ही आनंद ने एनएमसी और एआईएमईआर में अपना पेपर प्रस्तुत किया हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कम्प्यूटर साइंस में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट भी उसे मिल चुका है। आनन्द के पिता अनिल कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जोधपुर में चीफ मैनेजर तथा मां माधुरी कुमारी गृहिणी हैं।