
10th Class Student Died By Heart Attack: कोटा में पढ़ाई कर रहे भीलवाड़ा के 16 वर्षीय छात्र केशव चौधरी की गुरुवार रात हृदयघात के कारण मृत्यु हो गई। वह अपनी मां और बड़े भाई के साथ कोटा में किराए के मकान में रहता था और डीपीएस स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था।
परिजनों के अनुसार, घटना के समय उसकी मां बाजार गई हुई थी, जबकि बड़ा भाई और केशव साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान केशव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में हृदयघात को ही मौत का कारण माना है। शुक्रवार को भीलवाड़ा में केशव का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
सर्दी के मौसम में शरीर का तापमान कम होने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जो लोग पहले से हृदय रोगी हैं या उच्च रक्तचाप या मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनके लिए यह मौसम ज्यादा खतरनाक साबित होता है। सर्दी के कारण रक्तवाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
डॉ. भंवर रिणवां, हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिकल कॉलेज कोटा
Published on:
01 Feb 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
