कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार में रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपा है।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी मुकेश ने बताया कि मूलत: यूपी के महाराजगंज जिले के रायपुर निवासी मोहम्मद तनवीर (20) ने बुधवार दोपहर को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। तनवीर 12वीं कक्षा का छात्र था तथा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। छात्र उसके पिता व बहन के साथ कृष्णा विहार में किराये के मकान में रहता था। पिता मोहम्मद हुसैन एक कोचिंग क्लास में 11वीं व 12वीं के बच्चों को पढ़ाते हैं। तनवीर भी पिता के साथ कोचिंग क्लास में पढऩे जाता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा है। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।