23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update : कोटा में कोरोना से 18 दिन में 16 मौतें

41 नए संक्रमित मिले

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Update

Corona Update

कोटा. कोटा में कोरोना का संक्रमण अभी भी फैला हुआ है। हालांकि अब सरकार की पाबंदियां कम हो गई हैं, लेकिन संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अभी भी रोजाना नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। रिपोर्ट में कोटा में शुक्रवार को 1769 सैम्पल की जांच में 41 नए संक्रमित मिले। नए अस्पताल के कोविड वार्ड में 2 रोगियों की मौत हुई है। इनमें एक पॉजिटिव व एक नेगेटिव रोगी की मौत हुई है, जबकि 82 रोगी रिकवर हुए हंै। एक्टिव केस की संख्या 377 पर है। इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।


जनवरी से अब तक 28 की मौत
कोरोना की तीसरी लहर में डेढ़ माह में जनवरी से अब तक 28 पॉजिटिव रोगियों की मौत हुई है, जबकि नए अस्पताल में कोविड वार्ड में जनवरी से अब तक 35 संदिग्ध रोगियों की मौत हो चुकी है। इनमें अकेले जनवरी में 20 मौतें हुई हैं, जबकि फरवरी के 18 दिनों में 16 मौतें हो चुकी हैं।


लापरवाह हुए लोग
राज्य सरकार ने कोविड गाइड लाइन में छूट क्या दी, लोग कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की पालना भी कम ही करते दिख रहे हैं। पुलिस भी अब सख्ती नहीं बरत रही। ऐसे में संक्रमण दोबारा आ सकता है। इसलिए संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कुछ दिन और गाइड लाइन की पालना लोगों को करनी चाहिए।