कोटा.नगर विकास न्यास की ओर से सोमवार को देवनारायण आवासीय योजना के भूखंडों की लॉटरी निकाल कर 1800 आवासीय भूखंड आवंटित किए गए।
नगर विकास न्यास उप सचिव भावना सिंह ने बताया कि आवासीय योजना में कुल 1800 भूखंडों के लिए 5,183 आवेदकों ने अलग-अलग श्रेणी के भूखंडों के लिए आवेदन किया था।252 वर्ग मीटर के 95 भूखंडों के लिए 719 आवेदन, 175 वर्ग मीटर के 125 भूखंडों के लिए 199 आवेदन, 162 वर्ग मीटर के 375 भूखंडों के लिए 765 आवेदन और 112.5 वर्ग मीटर के 705 भूखंडों के लिए 1723 आवेदन और 72 वर्ग मीटर के 200 भूखंडों के 720 आवेदन और 40.5 वर्ग मीटर के 300 भूखंडों के विरुद्ध 1058 आवेदन प्राप्त हुए थे। लॉटरी प्रक्रिया का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया गया।
न्यास कार्यालय में लॉटरी प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में आवेदक मौजूद रहे। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान, मुख्य लेखा अधिकारी टीपी मीणा, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल, पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव समेत न्यास अधिकारी मौजूद रहे।