
Is now an adult and child laborers were rescued!
कोटा. मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने सोमवार को बड़गांव स्थित दो ढाबों से 5 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।
यूनिट प्रभारी धर्मराज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बड़गांव में ढाबों पर बालश्रम की सूचना पर टीम वहां पहुंची।
इस दौरान देव नारायण ढाबा व विजयवर्गीय ट्रेडर्स पर काम करते हुए 5 नाबालिग मिले। उनकी उम्र 13 से 17 साल के बीच है। एक किशोर तो 5 साल से काम कर रहा था।
उन्हें यहां से मुक्त कराया गया। इनमें 2 बारां के और एक-एक बूंदी, झालावाड व बड़गांव के हैं। सभी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें उत्कर्ष संस्थान में अस्थायी आश्रय दिया गया। साथ ही दोनों ढाबा संचालकों के खिलाफ कुन्हाड़ी थाने में बालश्रम का मुकदमा दर्ज कराया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
