सम्भाग में खरीफ फसलों की कटाई चल रही है। बूंदी जिले के नोतड़ा गांव के एक खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल में रविवार को आग लग गई।
यह भी पढ़ें: Mandi News: आवक अच्छी होने से सोयाबीन व उड़द एवरेज में मंदी रही
आग की सूचना पर ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर दौड़े और खेतों में हंकाई कर व पानी छिडकऱ आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर देईखेड़ा पुलिस व लाखेरी से अग्निशमन विभाग की दमकल मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें: Chambal Canals: नहरों में 16 से छोड़ा जाएगा पानी, मार्च तक चलेंगी नहरें
आग लगने से दो किसानों के खेतों में करीब 22 बीघा में खड़ी सोयाबीन की फसल जलकर राख हो गई। किसान राम कल्याण रैबारी की 16 बीघा व रामसिंह चौधरी की 6 बीघा सोयाबीन की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसान रामसिंह चौधरी ने बताया कि खेत में जानबूझकर आग लगाई गई है। ग्रामीण आग बुझाने में सहयोग नहीं करते तो आसपास के सभी खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल आग की भेंट चढ़ जाती।