
विज्ञान नगर व कुन्हाड़ी सीएचसी पर 24 घंटे मिलेगी चिकित्सा सुविधा,विज्ञान नगर व कुन्हाड़ी सीएचसी पर 24 घंटे मिलेगी चिकित्सा सुविधा,विज्ञान नगर व कुन्हाड़ी सीएचसी पर 24 घंटे मिलेगी चिकित्सा सुविधा
कोटा
शहर के विज्ञान नगर और कुन्हाड़ी एरिया के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जरिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगेगी। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने शुक्रवार को दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में 14-14 का चिकित्सक स्टाफ पद स्थापित कर दिया है। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू करने के लिए हाड़ौती विकास मोर्चा लगातार प्रयासरत था। संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने इस संबंध में फरवरी माह में सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर से आग्रह किया था। साथ ही 2 मार्च को पुनः स्मरण भी कराया था। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने विभागीय मीटिंग के बाद स्वास्थ्य केंद्रों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
राजेंद्र सांखला ने बताया कि विज्ञान नगर व कुन्हाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र को पिछली सरकार के समय ही क्रमोन्नत कर सीएससी बना दिया था, लेकिन सुविधाओं के नाम पर इजाफा नहीं किया गया। केवल भवन के लिए पैसा दिया गया था। सुविधाओं के अभाव में मरीजों को भर्ती भी नहीं किया जाता है, वहीं रात के समय भी अस्पताल को संचालित नहीं किया जाता था। स्टाफ लगने के बाद स्वास्थ्य केंद्र को २४ घंटे संचालित किया जा सकेगा।
कोचिंग स्टूडेंट को भी होगा फायदा
हाड़ौती विकास संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने बताया कि दोनों एरिया के दो लाख से ज्यादा की आबादी चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होने से फायदा होगा। साथ ही कुन्हाड़ी सीएचसी के लैंडमार्क स्थित होने से कोचिंग के छात्रों को भी नजदीक में चिकित्सालय मिल जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों में 4-4 चिकित्सक तैनात होंगे। जिनमें फिजीशियन, गायनी, शिशु रोग व दंत चिकित्सक शामिल है। इसके अलावा 6-6 नर्सिंग स्टाफ व 4-4 पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत होगा। जल्द ही दोनों स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण क्षमता से कार्य करने लगेंगे।
एक साल से नहीं हो पा रहा था शुरू
विज्ञान नगर स्वास्थ्य केंद्र 1 साल से बनकर तैयार था, करीब 5 करोड़ की लागत से बने भवनों को स्टॉफ की कमी व प्रशासनिक कारणों के चलते शुरू नहीं हो पा रहे थे। दोनों एरिया के लाखों लोग स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर हैं, जबकि यहां पर डिस्पेंसरी स्तर की ही सुविधाएं अभी लोगों को दी जा रही है।
Published on:
13 Mar 2020 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
