शहर पुलिस ने चोरी और गुम हुए मोबाइल के मामले में कार्रवाई करते हुए 259 मोबाइल बरामद कर रविवार को उनके मालिकों को लौटा दिए। यह कार्रवाई पिछले सात माह में सीओ सर्किल प्रथम के चार थाना जवाहरनगर, किशोरपुरा, दादाबाड़ी व गुमानपुरा थानों की है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि सीओ सर्किल प्रथम के चार थानों में गुम व चोरी हुए मोबाइल ट्रेस किए गए है। अलग-अलग कार्रवाइयों में इन मोबाइलों को ट्रेस किया गया है। थानों में चोरी या गुम होने की रिपोर्ट पर इन्हें ट्रेस पर लगाया गया था। ये मोबाइल जब ऑन हुए तो इन्हें लोकेट किया गया और बरामद किया गया। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत 34 लाख रुपए करीब है।
एसपी ने बताया कि कोटा में पिछले महिनों में करीब 1 करोड़ की कीमत के मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके है। पुलिस टीमों ने इन मोबाइलों को कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों व कोटा ग्रामीण सहित बूंदी, बारां, झालावाड़स, टोंक, सीकर, झुंझुनू, सवाईमाधोपुर तथा उत्तरप्रदेश के मथुरा से मोबाइल बरामद किए है।