6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत ट्रेक्टर ड्राइवर ने घर में मारी टक्कर, 3 मासूम बच्चों की मौत, 4 गंभीर घायल

नशे में धुत ड्राइवर ने सड़क किनारे बने घर पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। 3 मासूम बच्चियों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
wall collapse in Jhalawar, Road Accident in Jhalawar, Girl child die due to wall collapse in Jhalawar, Accident in Jhalawar, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota Patrika, Jhalawar Patrika, Jhalawar News

3 Girl child die due to wall collapse in Jhalawar

झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के गांव थनावद में देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नशे में धुत होकर ट्रेक्टर चला रहे एक युवक ने सड़क किनारे बने घर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घर की दीवार मकान के अंदर सो रहे लोगों पर गिर पड़ी। दीवार के नीचे दबने से तीन मासूम बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए झालावाड़ रैफर किया गया है।







अकलेरा थाना पुलिस के मुताबिक रविवार की रात थनावद गांव का हंसराज खेतों में काम करने के लिए गया था। जहां उसने इतनी शराब पी ली कि होश खो बैठा। नशे में धुत होकर जब वह ट्रेक्टर लेकर घर लौटा तो गांव के बाहर ही ट्रेक्टर बेकाबू हो गया और सड़क किनारे बने बाबूलाल के घर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मकान की पूरी दीवार एक ही झटके में धराशायी हो गई।

Read More: राजस्थान के 72 फीसदी इंजीनियरिंग हैं सी ग्रेड, इस संस्था की ग्रेडिंग ने उठाए पढ़ाई पर सवाल

घर में सो रही 3 मासूम बच्चियों की हुई मौत

घर में बाबूलाल के तीन बेटे मनोहर, भूरालाल और छीतरलाल अपने परिवार के साथ सो रहे थे। ट्रेक्टर की टक्कर लगने के बाद दीवार गिरने से पूरा परिवार उसके नीचे दब गया। जिसमें मनोहर लाल की 4 साल की बेटी निक्की और भूरालाल की 5 साल की बेटी निशा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनोहर लाल की दूसरी बेटी 6 साल की आरुषी ने अस्पलात ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। वहीं दीवार गिरने से मनोहर लाल और उसकी पत्नी सुनीता के साथ-साथ मां धापूबाई और भाई छीतरलाल का 7 साल का बेटा प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More: अमरूद खाने के लिए इस बार तरस जाएंगे, चीन ने रची है ऐसी साजिश जानकर हो जाएंगे हैरान

गांव में मचा कोहराम

ट्रेक्टर की टक्कर के बाद दीवार गिरने और पूरे परिवार के उसके नीचे दबने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे करके मलवे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झालावाड़ रैफर कर दिया गया। वहीं तीनों बच्चियों के शव भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए।

Read More: खुले मंच से नोटबंदी तारीफ कर रहे थे राजस्थानी कवि, जनता ने कर डाला ये हाल

चालक हुआ फरार

नशे में धुत होने के बावजूद ट्रेक्टर चालक हंसराज घटना के बाद मौके से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने मौके पर मिले ट्रेक्टर को सीज कर दिया है। गांव में घटना को लेकर खासा आक्रोश है। पुलिस ने हंसराज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।